Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

14 April 2018

सामान्य ज्ञान Quiz-15(Based on Current Affair)

Q.1 खजुराहो नृत्य महोत्सव 2018 का 44 वां संस्करण _________ में आयोजित किया गया है.
HP Exams Adda
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश✔
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु

Q.2 किस राज्य सरकार ने 22 सितंबर को 'राइनो डे' का आयोजन करने की घोषणा की है ताकि एक सींग वाले पैकीडर्म की सुरक्षा में जन जागरूकता पैदा हो सके.
HP Exams Adda
(a) मिजोरम
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) असम✔
(d) ओडिशा

Q.3 रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने कर्नाटक में सफलतापूर्वक अपने मानवरहित कॉम्बैट एरियल व्हीकल  ________ की सफलता पूर्वक उड़ान भरी.
HP Exams Adda
(a) RUSTOM 2✔
(b) BABY 3
(c) Skywalker 2
(d) Suntrapper 2

Q.4 एशेज एक टेस्ट क्रिकेट सीरीज़ किसके बीच खेला जाता है?
HP Exams Adda
(a) भारत और पाकिस्तान

(b) ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
(c) इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया✔
(d) भारत और दक्षिण अफ्रीका

Q.5 प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने निम्नलिखित में से किस शहर में अम्मा टू  व्हीलर योजना का शुभारंभ किया है?
HP Exams Adda
(a) कोयम्बटूर
(b) मदुरै
(c) चेन्नई✔
(d) वेल्लोर

Q.6 राष्ट्रमंडल खेलों के विजेता __________मलेशिया के जून वी चीम को पुरुष एकल फाइनल में सीधे सेट से हराकर ऑस्ट्रियाई ओपन इंटरनेशनल चैलेंज जीत लिया है यह उनका तीन वर्ष में पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब है
HP Exams Adda
(a) पारुपल्ली कश्यप✔
(b) श्रीकांत किदंबी
(c) पी.वी. सिंधु
(d) साइना नेहवाल

Q.7 ई-गवर्नेंस पर 21वां राष्ट्रीय सम्मेलन हाल ही में ______ में आयोजित किया गया है.
HP Exams Adda
(a) बेंगलुरु
(b) मैसूर
(c) वारंगल
(d) हैदराबाद✔

Q.8 यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल, महाबोधि विहार, एक बौद्ध मंदिर है, जो निम्न में से किस स्थान पर स्थित है?
HP Exams Adda
(a) गुवाहाटी, असम
(b) देवघर, झारखंड
(c) पटना, बिहार
(d) बोध गया, बिहार✔

Q.9 विश्व स्पैरो दिवस एक दिवस है जिसे शहरी परिवेशों में घरेलु चिड़िया और अन्य आम पक्षियों को जागरूकता बढ़ाने के लिए नामित किया गया है, यह कब मनाया जाता है?
HP Exams Adda
(a) 20 मार्च✔
(b) 12 जनवरी
(c) 24 अक्टूबर
(d) 10 दिसंबर

Q.10 निम्नलिखित में से किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेशों में, गर्भवती और स्तनपान करने वाली महिलाओं को 'स्वाभिमान' कार्ड, हाल ही में नवजात शिशु के बच्चों को 'बधाई किट' का वितरण किया गया है.
(a) पंजाब
(b) दमन✔
(c) हरियाणा
(d) अंडमान निकोबार

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.