Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

10 March 2018

सामान्य ज्ञान -Quiz-MAR-04-(Based on Current-Affair)

Q.1 6 मार्च, 2018 को मेघालय के नये मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ग्रहण किया?
HP-Exams Adda-04
(a) विप्लव देब
(b) कॉनराड कोंगकल संगमा✔
(c) जुआल ओरम
(d) मुकुल संगमा

Q.2 भारत की पहली हेलीकॉप्टर शटल सेवा (हेलीटैक्सी : HeliTaxi) कहां शुरू की गई?
HP-Exams Adda-04
(a) कोलकाता
(b) नई दिल्ली
(c) सूरत
(d) बंगलुरू✔

Q.3 6 मार्च 2018 को अरबपतियों की 32वीं वार्षिक फोर्ब्स सूची, 2018 जारी की गई। इस वर्ष की सूची में विश्व के सर्वाधिक धनी व्यक्ति का खिताब किसे प्राप्त हुआ?
HP-Exams Adda-04
(a) मार्क जुकरबर्ग
(b) बिल गेट्स

(c) जेफ बेजोस✔
(d) वारेन बफेट

Q.4 3 मार्च, 2018 को चुनाव आयोग द्वारा त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय की विधानसभा के चुनाव परिणाम घोषित हुए। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
HP Exams Adda-04
(i) तीनों 55 सदस्यीय विधानसभा वाले राज्य हैं।
(ii) त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी को 35 सीटें प्राप्त हुईं।
(iii) नगालैंड में नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) ने सर्वाधिक 27 सीटें जीती हैं।
(iv) तीनों राज्यों में 27 फरवरी, 2018 को एक साथ वोट डाले गए।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही हैं-
(a) केवल (ii) एवं (iii)✔
(b) केवल (i), (iii) एवं (iv)
(c) केवल (i) एवं (iv)
(d) केवल (iii) एवं (iv)

Q.5 हाल ही में केंद्र सरकार ने भारत में फिनटेक क्षेत्र के विकास से संबंधित विभिन्न मसलों पर विचार के लिए किसकी अध्यक्षता में एक संचालन समिति का गठन किया?
HP-Exams Adda-04
(a) सचिव, आर्थिक मामलों का विभाग✔
(b) सचिव, वित्तीय सेवाओं का विभाग
(c) अध्यक्ष, केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड
(d) अध्यक्ष, सेबी

Q.6 हाल ही में शम्मी का निधन हो गया। वह थीं-
HP-Exams Adda-04
(a) संगीतज्ञ
(b) अभिनेत्री✔
(c) पत्रकार
(d) चित्रकार

Q.7 4 मार्च, 2018 को बिस्केक, किर्गिस्तान में संपन्न एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप, 2018 में स्वर्ण पदक पाने वाली पहली भारतीय महिला कौन हैं?
HP-Exams Adda-04
(a) नवजोत कौर✔
(b) संगीता फोगट
(c) साक्षी मलिक
(d) विनेश फोगट

Q.8 हाल ही में कृष्णा कुमारी कोहली किस देश में पहली हिंदू दलित महिला सिनेटर बनीं?
HP-Exams Adda-04
(a) बांग्लादेश
(b) पाकिस्तान✔
(c) अमेरिका
(d) ब्रिटेन

Q.9 हाल ही में भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी विनय कुमार किस देश में भारत के अगले राजदूत नियुक्त हुए?
HP-Exams Adda-04
(a) ईरान
(b) इराक
(c) तुर्की
(d) अफगानिस्तान✔

Q.10 शून्य भेदभाव दिवस’ कब मनाया जाता है?
HP-Exams Adda-04
(a) 3 मार्च
(b) 4 मार्च
(c) 1 मार्च✔
(d) 6 मार्च

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.