Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

20 January 2018

Teaching Aptitude Quiz -JAN-05

Q.1 मान्टेसरी शिक्षण विधि किस पर सबसे अधिक जोर देती है ?
HP Exams Adda-PSY-JAN-05
(A) छात्र के वैयक्तिक विकास✔
(B) छात्र के सर्वेन्मुखी विकास
(C) छात्र के नैतिक विकास
(D) छात्र के सामाजिक विकास

Q.2 परिचर्चा विधि कक्षा शिक्षण में बहुत कारगर हो सकती है यदि ?
HP Exams Adda-PSY-JAN-05
(A) चर्चा का विषय चर्चा से तुरन्त पहले बताया जाए
(B) प्रकरण को श्यामपट पर लिख दिया जाए
(C) चर्चा का विषय विद्यार्थियों को पहले से बता दिए जाए✔
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.3 किसी भी प्रभावी संचार प्रणाली में प्रतिपुष्टि (feedback) का प्रयोग किया जाता है ?
HP Exams Adda-PSY-JAN-05
(A) विषय वस्तु को और गहराई से जानने के लिए

(B) ग्राहक के दोषों का पता लगाने के लिए✔
(C) प्रेषण के दोषों का पता लगाने के लिए
(D) प्रक्रिया में आवश्यक संशोधन करने के लिए

Q.4 अध्यापन प्रभावशाली हो सकता है यदि अध्यापक ?
HP Exams Adda-PSY-JAN-05
(A) शिक्षण वहां से प्रारंभ करे जहाँ से विद्यार्थी पहले से जानते हो✔
(B) विषय पढ़ाने का लम्बा अनुभव रखता हो
(C) विषय का अच्छा ज्ञाता हो
(D) ये सभी

Q.5 निबंधात्मक परीक्षाएं विश्वसनीय नहीं होती क्योंकि ?
HP Exams Adda-PSY-JAN-05
(A) इनके परिणाम सदैव समान नहीं होते✔
(B) इनके जाँच की विधियां अलग-अलग होती है
(C) इनके उत्तर प्रायः बहुत भिन्न होते हैं
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.6 सामूहिक खेलों से छात्र को कौन-सा लाभ होता है ?
HP Exams Adda-PSY-JAN-05
(A) उत्तरदायित्व निभाने के गुण का विकास
(B) मिलकर कार्य करने की ट्रेनिंग
(C) नियम पालन का अभ्यास
(D) ये सभी✔

Q.7 अभिक्रमित अनुदेश का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसके द्वारा छात्र ?
HP Exams Adda-PSY-JAN-05
(A) पुष्टपोषण द्वारा संचालित होता है
(B) बिना शिक्षक की सहायता से स्वाध्ययन द्वारा भी ज्ञान प्राप्त कर सकता है✔
(C) को सोचना नहीं पड़ता कि उसे आगे क्या पढ़ना है
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.8 शिक्षक अभिवावक संघ की बैठक कब होनी चाहिए ?
HP Exams Adda-PSY-JAN-05
(A) परीक्षा-फल घोषित हो जाने के बाद
(B) वार्षिक उत्सव आदि के अवसर पर
(C) समय-समय पर✔
(D) छात्रों की नई भर्ती होने के बाद

Q.9 शिक्षक को समय पर पाठशाला में आ जाना चाहिए, इसका एक सबसे बड़ा लाभ यह है कि ?
HP Exams Adda-PSY-JAN-05
(A) छात्र भी समय पर पाठशाला आयेंगे
(B) छात्र समय की पाबंदी को सीख ग्रहण करेंगे✔
(C) छात्र समय पर आने वाले शिक्षकों का सम्मान करते हैं
(D) ये सभी

Q.10 कक्षा के लिए पाठ-योजना तैयार करते समय अध्यापक को मुख्यतः किस बात का ध्यान रखना चाहिए ?
HP Exams Adda-PSY-JAN-05
(A) प्रकरण के लिए निर्धारित शिक्षण उद्देश्य प्राप्त हो जाए
(B) पाठ्यचर्या के लक्ष्य पूरे हों
(C) कक्षा के औसत दर्जे के छात्रों को लाभ हो
(D) ये सभी✔

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.