Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

28 January 2018

सामान्य ज्ञान Quiz- 28 February

Q1.निम्नलिखित में से किस प्रधानमंत्री ने भारत को क्रिप्प्स मिशन भेजा था
(a) रामसे मैकडोनाल्ड
(b) स्टैनलीबाल्डविन
(c) नेविल्ल चेम्बर्लेन 
(d) विंस्टन चर्चिल

Q2.जेट धाराएँ आमतौर पर किसमें पाई जाति है?
(a) ओज़ोनोस्फेरे
(b) मेसोस्फेरे
(c) ट्रोपोपौस
(d) इओनोस्फेर

Q3. निम्नलिखित राजवंशों में से कौन सिकंदर के आक्रमण के समय में उत्तर भारत पर शासन करता था?
(a) नंदा
(b) मौर्या
(c) सुंग
(d) कण्व

Q4. बुद्ध के उपदेश मुख्य रूप से किस से संबंधित थे?
(a) ईश्वर में विश्वास
(b) अनुष्ठानों के अभ्यास
(c) विचार और आचरण की शुद्धता
(d) मूर्तिपूजा

Q5. भारत के दक्षिणी बिंदु _____में निहित है?
(a) केरल
(b) कन्याकूमारी
(c) लक्षद्वीप
(d) निकोबार द्वीप समूह

Q6. पीर पंजाल रेंज____ में है?
(a) ग्रेटर हिमालय
(b) मध्य हिमालय
(c) शिवालिक
(d) सिक्किम हिमालय

Q7. हिमालय उत्तर से दक्षिण तक______ मुख्य समानांतर पर्वतमाला से मिलकर बनता है?
(a) दो
(b)तीन
(c) चार
(d) पांच

Q8.मुख्य चुनाव कमिश्नर को कौन नियुक्त करता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधान मंत्री
(c) संसद
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q9. संसद को राष्ट्रपति द्वारा घोषित की गई वित्तीय आपातकालीन स्थिति को कितने समय में मंजूरी देनी पड़ती है?
(a) छ: महीने
(b) दो महीने
(c) तीन महीने
(d) चार महीने

Q10. कौन सरकार के संसदीय स्वरूप के तहत वास्तविक कार्यकारी शक्ति अभ्यास करता है?
(a) संसद                  
(b) प्रधान मंत्री
(c) राष्ट्रपति                    
(d) नौकरशाह

Q11. ‘शक्ति-स्थल’ किससे सम्बंधित है?
(a) श्रीमती. इंदिरा गांधी
(b) राजीव गांधी
(c) महात्मा गांधी
(d) पंडित जवाहर लाल नेहरू

Q12. किस भारत में संसदीय समिति को आम तौर पर विपक्ष के एक प्रमुख सदस्य की अध्यक्षता में किया जाता है?
(a) सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति
(b) प्राक्कलन समिति
(c) विशेषाधिकार समिति
(d) लोक लेखा समिति

Q13. राष्ट्रीय गान किसके के द्वारा लिखा गया था?
(a) बंकिमचंद्र चटर्जी
(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(c) शरत चंद्र चटर्जी
(d) अरविंद घोष

Q14.निम्नलिखित की कालअनुसार व्यवस्था कीजिये

I. सूरत विभाजन
II. बंगाल का विभाजन
III. मुस्लिम लीग की स्थापना
IV. कांग्रेस अधिवेशन अपना संविधान ड्राफ्ट किया
(a) IV, II, III, I
(b) III, II, I, IV
(c) II, IV, III, I
(d) II, III, I, IV

Q15. 1885 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसने की थी?
(a) ए.ओ. ह्यूम
(b) जे एल नेहरू
(c) विलियम वेडरबर्न
(d) जे.आर.डी. टाटा

उत्तर:
S1. Ans.(d)
S2. Ans.(a)
S3. Ans.(a)
S4. Ans.(c)
S5. Ans.(d)
S6. Ans.(a)
S7. Ans.(b)
S8. Ans.(a)
S9. Ans.(a)
S10. Ans.(b)
S11. Ans.(a)
S12. Ans.(d)
S13. Ans.(b)
S14. Ans.(d)
S15. Ans.(a)

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.