प्रिय पाठकों
HP Exams Adda में आपका स्वागत है।
Q.1कार्य का मात्रक है
A जूल ✅
B केल्विन
C कैलोरी
D हॅार्स पावर
Q.2 पृथ्वी के सतह से उपर जाने पर दाब ?
A घटता है ✅
B बढ़ता है
C कोई परिवर्तन नहीं
D सभी
Q.3 प्रेसर कुकर मे खाना जल्दी पकता हैं?
A प्रेसर कुकर के अन्दर दाब बढ़ने से पानी का क्वथनाकंबढ जाता है ✅
Bप्रेसर कुकर के अन्दर दाब बढ़ने से पानी का क्वथनाकं घट जाता है
Cआकार ऐसा होता जिसमें खाना जल्दी पकता हैं
D इस में से कोई नहीं
Q.4 पृथ्वी की सतह का पलायन वेग हैं कितना?
A 9.8m/s
B 6.4m/s
C 11.2km/s ✅
D 12.4km/s
Q.5 पानी की बूंदों गोल होते है क्यों?
A प्लवन
B पृष्ठ तनाव ✅
C केशिकत्व
D उत्क्षेप
Q.6 ध्वनि तरंग का वेग सबसे अधिक होता हैं?
A ठोस ✅
B गैस
C द्रव
D निर्वात
Q.7 स्त्रियों की ध्वनि पतली होती हैं क्यों?
A स्त्रियों की ध्वनि का तारत्व अधिक होता है✅
B स्त्रियों की ध्वनि का तारत्व कम होती हैं
C स्त्रियों की ध्वनि की तीव्रता अधिक होती है
D स्त्रियों की ध्वनि की तीव्रता कम होती है
Q.8 मानव शरीर का तापमान होता है?
A 37०C
B 98.6०F
C 99.3F०
D A&B दोनों ✅
Q.9 आकाश का रंग नीला दिखाई देता है क्यों?
A प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
B प्रकाश का प्रकीर्णन ✅
C प्रकाश का व्यतिकरण
Dप्रकाश का अपवर्तन
Q.10 वाहन की हेडलाइट में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है?
A अवतल ✅
B उतल
C समतल
D उभयोतल
Q.11 रात में तारों का टिमटिमाना दिखाई देता है क्यों?
A प्रकाश का अपवर्तन ✅
B प्रकाश का प्रकीर्णन
C प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
D प्रकाश का व्यतिकरण
Q.12 प्राथमिक रंग किसे कहते हैं?
A लाल रंग
B नीला रंग
C हरा रंग
D इन तीनों को ✅
Q.13 अन्तरिक्ष यात्री की आकाश का रंग कैसा दिखता है?
A नीला
B काला ✅
C हरा
C उजाला
Q.14 विधुत बल्ब के भीतर?
A निर्वात रहता है
B वायु भरी रहती है
C निष्क्रिय गैस भरी होती है ✅
D हाइड्रोजन गैस भरी होती है
Q.15 प्रकाश वर्ष इकाई है?
A समय की
B दुरी की ✅
C तीव्रता की
D गति की
16.निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं हैं?
उपकरण ऊर्जा का रूपांतरण
A माइक्रोफोन--ध्वनि ऊर्जा का वैधुत ऊर्जा में
B लाउडस्पीकर--वैधुतऊर्जा का ध्वनि ऊर्जा में
Cडायनोमा--यांत्रिक ऊर्जा का वैधुत ऊर्जा में
Dसितार--ध्वनि ऊर्जा का यांत्रिक ऊर्जा में ✅
17.स्पष्ट प्रति ध्वनि सुनने के लिए श्रोता एवं परावर्तक के बीच की दूरी होनी चाहिये?
A 25 सेमी ✅
B 17 सेमी
C 12 सेमी
D 9 सेमी
18.किस तापमान पर सेंटिग्रेड & फॅारनहाइट तापमापीयों के मान एक समान होते हैं?
A 39०C
B -40०C ✅
C -49०C
D 98.6०F
19.निम्न में से किस पदार्थ की विशिष्ट ऊष्मा सबसे अधिक है?
A बर्फ
B बालु
C पानी ✅
D लौहा
20.सूर्य से पृथ्वी तक ऊष्मा का संचारण किस विधि के द्वारा होता हैं?
A चालन
B संवहन
C विकिरण ✅
D कोई नहीं
21.पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का उदाहरण हैं?
A हीरे का चमकना
B रेगिस्तान में मरीचिका का बनना
C काँच में आयी दरार का चमकना
D सभी ✅
22.वाहनों में पीछे का दृश्य देखने हेतु चालक की सीट के पास किस दर्पण का उपयोग किया जाता हैं?
A अवतल
B उतल ✅
C समतलावतल
D साधारण
23.मनुष्य की आँखों में किसी वस्तु का प्रतिबिंब निम्न में से किस भाग पर बनता है?
A कार्निया
B प्यपिल
C रेटिना ✅
D कोई नहीं
24.सामान्य आँख के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी कितनी होती हैं?
A 10 सेमी
B 15 सेमी
C 20 सेमी
D 25 सेमी ✅
25.निम्न में से कौन अर्द्ध चालक है?
A सिलिकन
B जर्मेनियम
C आयरन
D a & b दोनों ✅
26.घरों में फ्यूज किस क्रम में जोड़े जाते हैं?
A श्रेणी क्रम में ✅
B समान्तर क्रम में
C किसी भी क्रम में
D किसी क्रम में नहीं
27.स्थायी चुम्बक बनाने के लिए प्रयोग किया जाता हैं?
A नर्म लौहा
B जर्मेनियम
C सिलिकॅान
D इस्पात ✅
28.परमाणु बम किस सिद्धांत पर आधारित हैं?
A रासायनिक अभिक्रिया पर
B नाभिकीय संलयन
C परमाणु की आपसी टक्कर पर
D नाभिकीय विखंडन पर ✅
29.पानी से भरे गिलास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है बर्फ के पिघल जाने पर पानी का तल?
A बढ़ जाएगा
B घट जाएगा
C अपरिवर्तित रहेगा ✅
D पहले बढ़ता है फिर घटता है
30.हर्ट्ज किस का मात्रक है?
A ध्वनि का
B आवृत्ति का ✅
C आकार का
D प्रबलता का
No comments:
Post a Comment
Do leave your comment.