Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

10 July 2017

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध मेले।

प्रिय पाठकों
HP Exams Adda में आपका स्वागत है।


शिमला के मेले ----

✓लवी  का मेला ==यह राज्य तथा देश का फेमस मेला है। यह शिमला के रामपुर में नवम्बर में  लगता है यह मेला 1 महीने लगता है। इस की शुरुआत केहरी सिंह ने के थी। यह हिमाचल का सबसे पुराना व्यापार मेला है।

✓फाग मेला ---रामपुर में लगता है।  यह राज्य स्तरीय मेला है।


✓सिप्पी मेला ----यह शिमला के मशोबरा में लगता है। यह नवम्बर में लगता है।

✓झोटे का मेला ==यह मेला शिमला के मशोबरा में लगता है। इस मेले में भैसे की लड़ाई होती है।


लाहौल स्पीति के मेले ----

✓लदारचा का मेला == यह मेला काजा नामक स्थान  में लगता है। यह मेला जुलाई -अगस्त में  लगता है।

✓त्रिलोकीननाथ मेला -----यह लाहौल के उदयपुर में लगता है। यह रज्यस्तरीय मेला है।


मंडी के फेमस मेले ----

✓शिवरात्री मेला ---यह अंतरराष्ट्रीय मेला है।  इसकी शुरुआत राजा अजबरसेन ने की थी। यह मंडी के पड़ल मैदान में लगता है। यह मेला शिव को समर्पित है और शिवरात्री  को लगता है।

✓कुताह मेला --यह जंजैहली के निकट कुताह  नामक स्थान पर लगता है। यह मेला 7 -8  दिनों को लगता है।

✓सेचु  मेला --- यह मंडी के रिवालसर नामक स्थान पर लगता है।

✓लंबाथाच नलवाड़ी मेला ---मंडी जिले के थुनाग के निकट लंबाथाच नामक स्थान पर लगता है।



हमीरपुर के फेमस मेले ---

✓गसोता मेला ---

✓होली मेला ----इस मेले की शुरुआत राजा संसारचंद ने की थी।  यह अंतराष्ट्रीय मेला है।  यह मेला सुजानपुर टिहरा में लगता है।



सिरमौर के फेमस मेले ----

✓त्रिलोकपुर मेला ---यह मेला माता बाला  सुंदरी को समर्पित है यह मेला नवरात्री के मोके पर लगता है।

✓रेणुका मेला ----यह मेला नवंबर में लगता है। इस मेले को 2011 में अंतराष्ट्रीय मेला बनाया गया। यह मेला सिरमौर के रेणुका नामक स्थान पर लगता है।



ऊना  के फेमस मेले ----

✓पीपलू मेला --
✓चिन्तपूर्णी मेला ---
✓बाबा बड़भाग सिंह  मेला --



चम्बा के फेमस मेले -----

✓मणिमहेश मेला ---

✓मिंजर मेला --
-इस की शुरुआत साहिल वर्मन ने की यह मेला सावन महीने के दूसरे रविवार को लगता है।  इस मेले में वरुण देव की पूजा की जाती है।

✓सूई  मेला ---यह केवल महिलाओं और बच्चों के लिए होता है। यह रानी नैना देवी के बलिदान की याद में मनाया जाता है। यह चम्बा में लगता है।  यह 11 से 13 अप्रैल को लगता है।

✓भरमौर जात्रा मेला ==यह मेला यह मेला कृष्ण जन्माष्टमी  के दिन से शरू होता है।  यह मेला 6 दिन तक लगता है।  यह मेला शिव को समर्पित है।यह मेला हर साल अगस्त महीने में चम्बा में लगता है।


✓फूल मेला :-यह चम्बा के पांगी में अक्टूबर में लगता है।


किनोर के फेमस मेले =---

✓लोसर मेला --- यह मेला तिबती नवबर्ष के समय लगता है।

✓फुलायच मेला ---यह मेला किनोर में लगता है।  यह जिला स्तरीय मेला है। यह मेला सितंबर माह में लगता है।

काँगड़ा के फेमस मेले ----

✓डल मेला ---
✓ज्वालामुखी मेला ---
✓नागिनी मेला ---नूरपुर में लगता है।
✓कालेश्वर मेला ---

कुलु के फेमस मेले

✓डूंगरी मेला
यह मनाली   लगता है यह मेला हिडिम्बा को समर्पित है।

✓कुल्लु का दशहरा  मेला --यह अंतराष्ट्रीय मेला है।  यह कुल्लु के ढालपुर मैदान में लगता है। इसकी शुरुआत 1651 में हुई  थी। यह मेला विजयदशमी पर शुरू होता है।

✓सराही मेला

बिलासपुर के फेमस मेले

✓मैर्कण्डेय मेला ==यह बिलासपुर में लगता है।  12 से 14 अप्रैल को मनाया  जाता है।

✓नलवाड़ी मेला --इस मेले की शुरुआत W.गोल्डस्टीन ने 1889 को की थी। जिस समय अमरचंद बिलासपुर के राजा थे। यह मेला लुहणू मैदान पर होता है।

✓नैना देवी मेला

3 comments:

Do leave your comment.