Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

12 June 2017

करंट अफेयर्स- 12 जून।

प्रिय पाठकों
HP Exams Adda में आपका स्वागत है।

1.ब्रिटेन : सरकार गठन का मसौदा तैयार : डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी से मिलकर सरकार बनाएंगी पीएम थेरेसा

• त्रिशंकु जनादेश के बाद ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे एक चरम रुढ़िवादी डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाने के समझौते के रूपरेखा तक पहुंच गई हैं।थेरेसा ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से शनिवार को फोन पर बातचीत की।
• बातचीत में उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि ब्रिटेन पहले से नियोजित अगले दो सप्ताह में होने वाली ब्रेग्जिट वार्ता के लिए तैयार है। ब्रिटेन के चुनाव परिणाम के बाद यूरोपीय संघ के नेताओं ने इस वार्ता पर संदेह जताया था।


• बृहस्पतिवार को हुए मतदान के बाद थेरेसा की कंजव्रेटिव पार्टी ने अपना संसदीय बहुमत खो दिया था और उन्हें सरकार बनाने के लिए उत्तरी आयरलैंड की डीयूपी की 10 सांसदों की जरूरत थी। थेरेसा के एक प्रवक्ता ने कहा, हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी कंजव्रेटिव सरकार को समर्थन देने के लिए समझौते के खाके पर सहमत है।
• प्रवक्ता ने संकेत दिया है कि यह औपचारिक गठबंधन नहीं होगा बल्कि अल्पमत वाली सरकार को डीयूपी का समर्थन विश्वास  और जरूरत के आधार पर होगा। उन्होंने कहा, हम इस प्रतिबद्धता का स्वागत करते हैं जो बेग्जिट वार्ता और उसके बाद पूरे देश को स्थायित्व और निश्चितता प्रदान करेगा।
• समझौते की विस्तृत जानकारी कल मंत्रिमंडल की बैठक में र्चचा और समझौते के लिए रखी जाएगी। यह बैठक नई संसद की बैठक से एक दिन पहले होगी। इसके बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है कि डीयूपी ने किन रियायतों की मांग की है।

2. फ्रांस संसदीय चुनाव मैक्रॉन को बहुमत की उम्मीद

• फ्रांस के संसदीय चुनाव के लिए रविवार को पहले चरण के मतदान में राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रॉन की पार्टी को भारी बहुमत मिलने की उम्मीद है।
• मैक्रॉन को पिछले महीने राष्ट्रपति चुनाव में जीत मिली थी। उन्होंने आर्थिक और सामाजिक सुधार का वादा किया है और इसके लिए जरूरी है कि संसदीय चुनाव में उनकी पार्टी को बहुमत मिले।
• चुनाव सव्रेक्षणों में कहा गया है कि मैक्रॉन की पार्टी समध्यमार्गी ‘‘रिपब्लिक ऑन द मूव (रेम) को पहले चरण के मतदान में 30 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। इसके अलावा दी कंजव्रेटिव, दी रिपब्लिकन पार्टी तथा इसके सहयोगियों को 20 फीसदी वोट तथा घुर दक्षिणपंथी नेशनल फ्रंट को करीब 17 फीसदी वोट मिलने की संभावना है।
• मैक्रॉन की पार्टी को रविवार के मतदान में करीब 30 फीसदी वोट मिल सकते हैं। और वह दूसरे चरण के बाद पूर्ण बहुमत हासिल करने की स्थिति में पहुंच जाएगी। दूसरे चरण का मतदान एक सप्ताह बाद होना है। फ्रांस में 577 संसदीय सीटों पर मतदान का रविवार को पहला चरण था।
• चुनावी सव्रेक्षणों के मुताबिक फ्रांस की सत्ता में पांच साल तक काबिज रहने वाली सोशलिस्ट पार्टी को मात्र 15 से 30 सीटें मिलने का अनुमान है। अगर पहले चरण के मतदान में कोई उम्मीदवार 50 फीसदी से अधिक वोट हासिल नहीं करता तो सबसे अधिक दो वोट हासिल करने वाले उम्मीदवार दूसरे चरण के मतदान में उतरेंगे।
• हाल के आतंकी हमलों के बाद फ्रांस में आपातकाल की स्थिति में है और ऐसे में 50,000 से अधिक पुलिसकर्मी गश्त पर होंगे।

3. 66 वस्तुओं की जीएसटी दर घटी

• वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने विभिन्न वस्तुओं की तय जीएसटी दरों के हो रहे विरोध के मद्देनजर 66 वस्तुओं की दर में कमी कर दी है जिससे अब ये उत्पाद सस्ते हो जाएंगे।वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में यहां हुई परिषद की 16वीं बैठक में ये निर्णय लिए गए।
•  पिछली दो बैठकों में वस्तुओं एवं सेवाओं के लिए जीएसटी दरें तय की गई थीं। इसके बाद उद्योग एवं कारोबारी संगठनों ने कुछ वस्तुओं की जीएसटी दर का विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपे थे। बैठक के बाद श्री जेटली ने संवाददाताओं से कहा कि 133 वस्तुओं की जीएसटी दर को लेकर ज्ञापन मिले थे।
• जीएसटी परिषद ने 66 वस्तुओं की जीएसटी दर में कमी कर दी है। सेनेटरी नैपकिन पर जीएसटी दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अब एक सौ रपए तक के सिनेमा टिकट पर 18 फीसद कर लगेगा जबकि पहले सभी सिनेमा टिकट पर 28 फीसद कर निर्धारित किया गया था।
• अब 100 रपए से अधिक के टिकट पर ही 28 फीसद कर लगेगा। उन्होंने कहा कि इसी तरह से काजू, इंसुलिन और अगरबत्ती पर पहले 12 फीसद जीएसटी दर तय की गई थी जिसे अब कम कर पांच फीसद कर दिया गया है। कंप्यूटर ¨पट्रर, डेंटल वैक्स, स्कूल बैग, प्लास्टिक तारपोलिन, प्लास्टिक बीड्स, कंक्रीट पाइप और ट्रैक्टर के कलपुज्रे की जीएसटी दर को 28 से कम कर 18 प्रतिशत कर दिया गया है।
• कॉपियां, बर्तन और डिब्बा बंद फल, सब्जियां, अचार, टॉ¨पग्स, इंस्टेंट फूड और सॉस पर जीएसटी को 18 से कम कर 12 प्रतिशत कर दिया गया है।
• कलरिंग बुक पर जीएसटी को 12 से घटाकर शून्य कर दिया गया है। जेटली ने कहा कि अब 75 लाख रुपये तक के कारोबारी, विनिर्माता और रेस्त्रा वाले कंपोजिशन स्कीम का लाभ उठा सकेंगे।

4. अधिशेष बिजली वाला देश बनने की राह पर है भारत

• भारत चालू वित्त वर्ष में अधिशेष बिजली वाला देश बन सकता है। अप्रैल में बिजली की किल्लत और व्यस्त समय में बिजली की कमी एक प्रतिशत से कम रही है। कई राज्यों में बिजली की कमी शून्य रही।केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण की अप्रैल महीने के लिए ताजा मासिक रिपोर्ट के अनुसार देश में ऊर्जा की कमी आलोच्य महीने में 0.5 प्रतिशत रही जो एक साल पहले इसी माह में 1.4 प्रतिशत थी।
• पश्चिमी, दक्षिणी और पूर्वी क्षेत्र में अप्रैल में ऊर्जा की कमी महज 0.1 प्रतिशत रही। हालांकि पूर्वोत्तर क्षेत्र में ऊर्जा की कमी 4.5 प्रतिशत जबकि उत्तरी क्षेत्र में यह 1.5 प्रतिशत थी।
• रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अप्रैल में देश में व्यस्त समय में बिजली की कमी घटकर 0.8 प्रतिशत पर आ गई। दक्षिणी, पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में यह 0.1-0.1 प्रतिशत रही। हालांकि पूर्वोत्तर क्षेत्र में व्यस्त समय में बिजली की कमी अप्रैल में 2.2 प्रतिशत रही। वहीं उत्तरी क्षेत्र में यह 1.8 प्रतिशत थी।
• बिजली मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कई राज्यों ने इस वर्ष अप्रैल में ऊर्जा की कमी तथा व्यस्त समय में बिजली की कमी शून्य होने की रिपोर्ट दी है।
• इन राज्यों में छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओड़िशा, पंजाब, सिक्किम, त्रिपुरा तथा पश्चिम बंगाल शामिल हैं।जिन राज्यों में ऊर्जा की कमी (ईएस) और व्यस्त समय में बिजली की किल्लत (पीपीपी) एक प्रतिशत तक रही है, वे आंध्र प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश (पीपीडी शून्य), झारखंड (पीपीडी शून्य) महाराष्ट्र, मेघालय (ईएस शून्य) पुडुचेरी, तमिलनाडु, तेलंगाना (ईएस शून्य) तथा उत्तराखंड (पीपीडी शून्य) शामिल हैं।
• उत्तर प्रदेश में अप्रैल में ऊर्जा की कमी एक प्रतिशत तक दर्ज की गई जो एक साल पहले इसी महीने में यह 14 प्रतिशत थी।
• रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘अखिल भारतीय बिजली आपूत्तर्ि यह संकेत देती है कि देश में व्यस्त समय में बिजली अधिशेष 6.8 प्रतिशत तथा ऊर्जा अधिशेष 8.8 प्रतिशत होने की उम्मीद है।’

5. द. सागर में भारतीय सुनामी प्रणाली पर चीन नरम
• दक्षिण चीन सागर में भारत और चीन के बीच तनाव कम होने के संकेत मिलने लगे हैं। क्षेत्र में भारत की उपस्थिति का कड़ा विरोध करने वाले चीन का दक्षिण सागर में भारतीय सुनामी चेतावनी प्रणाली पर सुर नरम पड़े हैं।
• बीजिंग ने नई दिल्ली के प्रस्ताव का समर्थन किया है।1दक्षिण चीन सागर में चीन ने भी सुनामी प्रणाली लगाया है। चीनी विदेश मंत्रलय के एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय प्रणाली मौजूदा तंत्र का हिस्सा हो सकती है। उनके मुताबिक, सुनामी अर्ली वार्निग रिसर्च क्षेत्र के सभी देशों के हितों के अनुकूल है। चीन और अन्य देश संयुक्त राष्ट्र की जरूरतों के अनुसार सुनामी प्रणाली स्थापित कर रहे हैं। ऐसे में संबंधित देश मौजूदा तंत्र के तहत सहयोग बढ़ाने के मसले पर विचार-विमर्श कर सकते हैं।
• ज्ञात हो कि वर्ष 2004 में आए विनाशकारी सुनामी के बाद भारत ने खुद की चेतावनी प्रणाली विकसित की है। इससे दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों को सूचनाएं मुहैया कराई जाती हैं।1चीन दक्षिण चीन सागर के तकरीबन पूरे क्षेत्र पर अपना दावा ठोकता है। ब्रुनेई, मलेशिया, फिलीपींस, ताइवान और वियतनाम भी इस क्षेत्र में अपना दावा करते हैं।
• चीन इस क्षेत्र में किसी भी देश के आगमन को हस्तक्षेप के तौर पर देखता है। बीजिंग पूर्व में दक्षिण चीन सागर में भारत की मौजूदगी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अलग रहने की हिदायत दे चुका है। ऐसे में सुनामी प्रणाली पर चीन का रुख चौंकाने वाला है। इसे हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच बढ़ी कूटनीतिक पहल का परिणाम माना जा रहा है।
• गौरतलब है कि पिछले दिनों ही भारत को शंघाई सहयोग संगठन का पूर्णकालिक सदस्य बनाया गया है। इसमें चीन की सक्रिया भूमिका है। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात हुई थी।
• विदेश मंत्रलय ने कहा, मौजूदा तंत्र का हिस्सा हो सकती है भारतीय प्रणाली
• दक्षिण चीन सागर में दूसरे देशों का विरोध करता रहा है चीन

6. ‘‘लाल बजरी के बादशाह’ नडाल ने रचा इतिहास, पेरिस में बनाया ‘‘परफेक्ट 10

• लाल बजरी के बादशाह स्पेन के राफेल नडाल ने विध्वंसक प्रदर्शन करते हुए स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका को रविवार को एकतरफा अंदाज में 6-2, 6-3, 6-1 से पराजित कर फ्रेंच ओपन में 10वीं बार खिताब जीतकर नया इतिहास रच दिया।
• नडाल किसी ग्रैंड स्लैम खिताब को 10वीं बार जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। नडाल के कॅरियर का यह 15वां ग्रैंड स्लैम खिताब है और वह सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की ऑलटाइम सूची में अमेरिका के पीट सम्प्रास को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर आ गए हैं। नडाल से आगे अब सिर्फ स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर हैं जिनके नाम 18 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं।
• चौथी वरीयता प्राप्त नडाल ने इस सत्र में अपना शानदार प्रदर्शन फ्रेंच ओपन में भी जारी रखा और तीसरी सीड स्विस खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और दो घंटे पांच मिनट में फाइनल निपटा दिया। नडाल अपना 10वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के बाद सोमवार को जारी विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
• 31 वर्षीय नडाल ने रौलां गैरो की लाल बजरी पर 2005, 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014 और 2017 में खिताब अपने नाम किया। नडाल के 15 ग्रैंड स्लैम खिताबों में एक आस्ट्रेलियन, दस फ्रेंच, दो विम्बलडन और दो यूएस ओपन के खिताब शामिल हैं।
• क्ले कोर्ट किंग नडाल फ्रेंच ओपन में 2005 में पदार्पण करने के बाद से कभी यहां फाइनल में नहीं हारे और उन्होंने इस रिकॉर्ड को इस बार भी कायम रखा। नडाल का 32 वर्षीय वावरिंका के खिलाफ यह 19वां कॅरियर मुकाबला था और उन्होंने अब अपना रिकॉर्ड 16-3 का कर लिया है।
• उनका वावरिंका के खिलाफ क्ले कोर्ट रिकॉर्ड 6-1 का हो गया है। वर्ष 1969 के बाद से यह पहला मौका था जब 30 साल से ज्यादा के दो खिलाड़ी फ्रेंच ओपन का फाइनल खेल रहे थे और उनमें श्रेष्ठता की जंग नडाल के हाथों में लगी। नडाल ने इस सत्र में मोंटे कार्लो और बार्सिलोना में परफेक्ट 10 पूरा किया था और अब उन्होंने ऐसा ही कारनामा फ्रेंच ओपन में भी दोहरा दिया।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.