Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

16 February 2017

Maths Mix Quiz

Q.1 एक व्यक्ति ने दो घोड़ों में से प्रत्येक को 11336 रू. में बेचा। इनमें से उसे एक पर 10%लाभ तथा दूसरे पर 10% हानि हुई। पूरे सौदे में उसे क्या मिला ?
(a) न लाभ न हानि
(b) 1 प्रतिशत लाभ
(c) 1 प्रतिशत हानि
(d) 1.1 प्रतिशत हानि

Q.2 कितने धन का 9 प्रतिशत की दर से 2 वर्ष का साधारण ब्याज 594 रू होगा तो इसी मूलधन व इसी समय के लिए 13 प्रतिशत की दर से चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा -

A) 543.09
B) 689.88
C) 789.98
D) 913.77

Q3  कितना धन 5 प्रतिशत की दर से 3 वर्षो में 460 रू हो जायेगा -
A) 360
B) 380
C) 400
D) 430

Q.4 राम, श्याम तथा कमल ने साझे में एक व्यापार प्रारम्भ किया। इनकी पूंजियो का अनुपात क्रमश: 3:4:7 था। कुल 21000 रू. के वार्षिक लाभ में से कमल का भाग कितना है ?
(a) 12500 रू.
(b) 10500 रू.
(c) 15000 रू.
(d) 10000 रू.

Q.5 एक भूखण्ड की लम्बाई इसकी चौड़ाई से 9/2 गुना है। यदि भूखण्ड का क्षेत्रफल 200 वर्गमी. हो, तो इसकी लम्बाई कितनी है ?
(a) 25 मी.
(b) 30 मी.
(c) 62 मी.
(d) इनमें से कोई नहीं।

Q.6 किसी धन पर 10% वार्षिक दर से 2 वर्ष के चक्रवृद्घि ब्याज व साधारण ब्याज का अंतर 65 रू. है। वह धन कितना है ?
(a) 6500 रू.
(b) 6565 रू.
(c) 65065 रू.
(d) 65650 रू.

Q.7 निम्न में से सबसे बड़ा अनुपात कौन-सा है -
A) 15:7
B) 6:13
C) 8:17
D) 9:17

Q.8 एक विद्यालय में लड़के लड़कीयों का अनुपात 3:4 है। यदि लड़कियों की संख्या 1600 हो तो लड़कों की संख्या होगी -
A) 1100
B) 1200
C) 1400
D) 1600

Q.9 165 मी. लम्बी रेलगाड़ी 72 किमी./घण्टा की चाल से 255 मी. लम्बे पुल को कितने समय में पार कर लेगी।
A) 18 सैकण्ड
B) 20 सैकण्ड
C) 21 सैकण्ड
D) 23 सैकण्ड

Q10   1 से 20 तक की सभी भाज्य संख्याये है
A) 11
B) 12
C) 8
D) इनमे से कोई नही

3 comments:

Do leave your comment.