Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

2 February 2017

HPU में नौकरी का मौका, हो रही है क्लर्कों की भर्ती, करें तैयारी

सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। एचपी यूनिवर्सिटी में क्लर्कों की भर्ती होने वाली है। विवि जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (जेओए) कंप्यूटर प्रशिक्षित क्लर्क के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।
विश्वविद्यालय की भर्ती शाखा ने जेओए के पद विज्ञापित करने का मसौदा तैयार लिया है। इसे विवि इसी सप्ताह विज्ञापित कर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।
इन 54 जेओए के पदों के भरने में शैक्षणिक योग्यता सरकार द्वारा लिए गए फैसले के मुताबिक ही होगी।
इसमें आवेदन करने वालों का कंप्यूटर प्रशिक्षित होना जरूरी होगा। भर्ती शाखा ने पदों को विज्ञापित करने को तय रोस्टर के मुताबिक श्रेणीवार पदों की संख्या व आवेदन आदि का शेड्यूल लगभग तय कर लिया है। इसे मंजूरी मिलते ही पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जानी है।
पहले भी हो चुकी है भर्ती, खाली पदों को फिर भरने की तैयारी
विश्वविद्यालय को इन क्लर्क जूनियर आफिस असिस्टेंट के मिल जाने से एक ओर जहां विवि में चल रही गैर शिक्षकों की कमी की समस्या दूर होगी, वहीं विश्वविद्यालय के इसी वर्ष किए जाने वाले पूरे कंप्यूटरीकरण के लिए भी आवश्यक प्रशिक्षित स्टाफ मिल जाएगा।
इससे विवि से पढ़ाई करने वाले छात्रों को यूजीसी के दिशा निर्देशों के मुताबिक ऑनलाइन सुविधाएं भी मिल सकेगीं। इससे पूर्व भी एचपीयू जेओए की भर्ती कर चुका है।
इसी वर्ष विवि को लाया जाना है डब्ल्यूएयूएमएस तहत
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को पूरी तरह से वेब एनेबल्ड यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम के तहत लाए जाने का इसी वर्ष का लक्ष्य तय किया गया है। एसमें विवि के हर विभाग, हर शाखा, प्रशासन, छात्रों से संबंधित पूरे रिकार्ड को कंप्यूटराइज्ड और ऑनलाइन किए जाने लक्ष्य रखा गया है। जेओए मिल जाने से इसे लागू करना और संचालित करना भी आसान हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.