Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

22 July 2016

टीजीटी के प्रश्न-उत्तर गलत।

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के टीजीटी के प्रश्न और आंसर गलत पाए गए हैं। हमीरपुर
चयन आयोग द्वारा दूसरी बार आंसर-की जारी कर दी गई है। उम्मीदवारों सहित शिक्षाविदों ने प्रश्न और उत्तर में
खामियां पाए जाने की बात कही है। इतना ही नहीं, हिंदी-इंग्लिश में पूछे गए प्रश्न पत्रों ने भी पेपर का हिसाब बिगाड़
दिया है। इसके चलते उम्मीदवारों ने हमीरपुर कर्मचारी चयन
आयोग को ज्ञापन सौंपा है और उचित कार्रवाई की मांग
की है। हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग द्वारा टीजीटी की परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की गई थी। हमीरपुर
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा के बाद आंसर-की भी दो बार जारी कर दी गई है। दूसरी बार जारी की गई आंसर
की में भी कुछ प्रश्न और उत्तर गलत पाए गए हैं। टीजीटी आर्ट्स की ए-सीरीज की आंसर-की के तहत प्रश्न नंबर तीन,
नौ, 44, 47, 54, 122, 126, 127, 143, 173 और 103 में त्रुटियां पाई गई हैं। इसके साथ ही 160 नंबर प्रश्न की छपाई भी
गलत है, जिसके कारण उम्मीदवारों को परेशानियां झेलनी पड़ी हैं। यही प्रश्न अन्य सीरीज में भी अलग क्रमांक के तहत
समाहित किए गए हैं। टीजीटी आर्ट्स परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों में से विनोद कुमार, हरीश कुमार, ज्ञान चंद, नारायण
सिंह, राकेश कुमार और राधिका का कहना है हिंदी और अंग्रेजी में पूछे गए प्रश्नों के असमान अर्थ होने के कारण मुश्किल
हुई है। उनका कहना है कि उत्तर पुस्तिका के निर्देशों में मान्य भाषा का जिक्र नहीं किया गया हैं। वहीं अभ्यर्थियों ने
प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को ज्ञापन भेज जल्द से जल्द आंसरों में सुधार किए जाने, गलत छपवाई और भाषा
को लेकर भी उचित कार्रवाई करने की मांग उठाई है।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.