Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

15 July 2016

फोरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए नए नियम।

राज्य सरकार ने फोरेस्ट गार्ड भर्ती के संशोधित नियम जारी करने की अधिसूचना लागू कर दी है। इसके तहत उन्हीं
उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देने की छूट होगी, जिन्होंने शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण की होगी। लिखित परीक्षा 85 अंकों
की होगी। इसे 75 मिनट के अंदर हल करना होगा। सभी सवाल वस्तुनिष्ठ होंगे। यह पेपर 10वीं के स्तर का होगा, जिसमें सामान्य
ज्ञान, पर्यावरण, तर्क-वितर्क व वन्य जीव संबंधी जानकारी शामिल की जाएगी।
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 100 मीटर की दौड़ 14
सेकंड में, 800 मीटर की दौड़ दो मिनट 45 सेकंड में, ऊंची कूद 1.25 मीटर (अधिकतम तीन मौके), लंबी कूद चार मीटर, अतिरिक्त
तीन मौके। महिलाओं के लिए 100 मीटर 17 सेकंड में, 800 मीटर की दौड़ चार मिनट 15 सेकंड में, ऊंची कूद एक मीटर, अधिकतम
तीन मौके, जबकि लंबी कूद तीन मीटर होगी, जिसमें तीन मौके दिए जाएंगे। अनुबंध पर भर्ती व्यक्ति को एक माह की पूरी सेवा करने
के बाद एक दिन का आकस्मिक अवकाश मिलेगा, जबकि 135 दिन के प्रसूती अवकाश, 10 दिन के चिकित्सा अवकाश व पांच दिन
के विशेष अवकाश के लिए भी हकदार होगा। इससे पहले वनरक्षकों की भर्ती के लिए महकमे ने मुहिम शुरू कर दी थी, मगर संशोधित
नियम निर्धारित नहीं थे। लिहाजा वन विभाग को कई जिलों में शुरू की गई भर्ती प्रक्रिया को रोकना पड़ा।
465 वनरक्षकों की होगी भर्ती
पूरे प्रदेश में वन विभाग के तहत 465 वनरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने फोरेस्ट गार्ड
भर्ती के संशोधित नियम जारी कर दिए हैं। महकमा फोरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए जल्द आवेदन आमंत्रित करेगा।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.