हमीरपुर— प्रदेश में 17 जुलाई को प्रस्तावित टीजीटी कमीशन परीक्षा के चलते चार अन्य भर्ती परीक्षाएं
रद्द कर दी गई हैं। राज्य सरकार के आदेश पर टीजीटी की लिखित परीक्षा 17 जुलाई को ही आयोजित
होगी।
इसके लिए 26 हजार से ज्यादा आवेदन स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को प्राप्त हुए हैं। इस परीक्षा के महत्त्व
का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके आयोजन के लिए दस तथा 17 जुलाई को निर्धारित
की गई चार परीक्षाएं टाल दी हैं। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने दस जुलाई को फीमेल हैल्थ वर्कर तथा जेई
इलेक्ट्रिकल और 17 जुलाई को आयुर्वेदा फार्मासिस्ट तथा इलेक्ट्रीशियन की परीक्षा निर्धारित की थी।
अब टीजीटी कमीशन की लिखित परीक्षा के लिए उक्त चारों भर्ती परीक्षाओं को कुछ समय के लिए टाल
दिया है। जाहिर है कि 17 जुलाई को निर्धारित की गई टीजीटी परीक्षा का जमकर विरोध हो रहा है।
अभ्यर्थियों का कहना है कि एक माह के भीतर लिखित परीक्षा की तिथि निर्धारित करने से उन्हें
तैयारियों का मौका नहीं मिला है। इससे पहले पीजीटी की लिखित परीक्षा के लिए अढ़ाई से तीन माह
का समय दिया जाता था। सरकार ने टीजीटी की परीक्षा प्राथमिकता के आधार पर आयोजित करने के
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को आदेश जारी किए हैं। इसी कड़ी में चयन आयोग ने चार अन्य परीक्षाओं को रद्द
कर 17 जुलाई को सिर्फ टीजीटी की लिखित परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है।
पद भरने के लिए पेपर जल्दी
पुख्ता सूचना के अनुसार राज्य सरकार ने इसी साल टीजीटी के रिक्त पड़े 414 पद प्राथमिकता के आधार पर
भरने का फैसला लिया है। इस कड़ी में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को कड़ी हिदायत दी है कि अगले दो माह में
भर्ती प्रक्रिया पूरी कर टीजीटी के पदों को भरा जाए।
अध्यापक भी ड्यूटी से मुकरे
टीजीटी भर्ती के लिए 25 हजार के करीब अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा होगी। अध्यापकों ने
ग्रीष्मकालीन अवकाश का हवाला देते हुए परीक्षा केंद्रों में ड्यूटी देने से मना कर दिया है। अब यह मामला
चयन आयोग ने जिला प्रशासन से उठाया है।
इतने आवेदन…
आर्ट्स के 225 पदों के लिए 16598 आवेदन आए हैं। नॉन मेडिकल के 145 पदों के लिए 5812 तथा मेडिकल के 34 पदों
के लिए 4281 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। लिहाजा कुल 404 पदों के लिए 26991 अभ्यर्थी टीजीटी की
परीक्षा देंगे।
No comments:
Post a Comment
Do leave your comment.