रूसा के छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं समाप्त होने के
बाद अब छात्रों को परीक्षा परिणाम का बेसब्री से
इंतजार है। रूसा के पहले बैच में करीब 30 हजार छात्रों का
परीक्षा परिणाम घोषित किया जाना है। छात्रोें को
अब परीक्षाओें के बाद परीक्षा परिणाम समय पर घोषित
होने की चिंता सता रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन
जहां पहले जून माह के पहले या दूसरे सप्ताह में परीक्षा
परिणाम निकालने की तैयारी में था, अब यह अवधि जून के
अंतिम सप्ताह तक आ गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन 30 जून
तक रूसा के छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित करने
का दावा कर रहा है। छात्रों को पीजी में प्रवेश पाने के
लिए रूसा के अंतिम सत्र का परीक्षा परिणाम जरूरी है।
प्रदेश सहित बाहरी राज्यों के विश्वविद्यालयों में
छात्रों ने प्रवेश के लिए आवेदन कर रखा है। परीक्षा परिणाम
समय पर घोषित नहीं होता है तो बाहरी राज्यों में प्रवेश
का अवसर भी छात्र चूक सकते हैं। हालांकि अभी तक रूसा के
तहत बाहरी राज्यों के विश्वविद्यालयों में प्रवेश मिलने पर
छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कहीं सब्जेक्ट
कांबीनेशन, तो कहीं ग्रेडिंग सिस्टम प्रवेश में छात्रों के लिए
परेशानी बन रहा है। अगर परीक्षा परिणाम भी समय पर
घोषित नहीं हो पाता है तो छात्रों की समस्याएं इस
प्रणाली के तहत और बढ़ सकती हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन
को छात्रों का परिणाम घोषित करने के साथ ही उन्हें
डिटेल मार्क्सशीट कार्ड भी जल्द उपलब्ध करवाना होगा।
विवि प्रशासन का कहना है कि प्रवेश परीक्षाओं के बाद
काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू होने से पहले विवि परिणाम
घोषित कर देगा।
बाद अब छात्रों को परीक्षा परिणाम का बेसब्री से
इंतजार है। रूसा के पहले बैच में करीब 30 हजार छात्रों का
परीक्षा परिणाम घोषित किया जाना है। छात्रोें को
अब परीक्षाओें के बाद परीक्षा परिणाम समय पर घोषित
होने की चिंता सता रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन
जहां पहले जून माह के पहले या दूसरे सप्ताह में परीक्षा
परिणाम निकालने की तैयारी में था, अब यह अवधि जून के
अंतिम सप्ताह तक आ गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन 30 जून
तक रूसा के छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित करने
का दावा कर रहा है। छात्रों को पीजी में प्रवेश पाने के
लिए रूसा के अंतिम सत्र का परीक्षा परिणाम जरूरी है।
प्रदेश सहित बाहरी राज्यों के विश्वविद्यालयों में
छात्रों ने प्रवेश के लिए आवेदन कर रखा है। परीक्षा परिणाम
समय पर घोषित नहीं होता है तो बाहरी राज्यों में प्रवेश
का अवसर भी छात्र चूक सकते हैं। हालांकि अभी तक रूसा के
तहत बाहरी राज्यों के विश्वविद्यालयों में प्रवेश मिलने पर
छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कहीं सब्जेक्ट
कांबीनेशन, तो कहीं ग्रेडिंग सिस्टम प्रवेश में छात्रों के लिए
परेशानी बन रहा है। अगर परीक्षा परिणाम भी समय पर
घोषित नहीं हो पाता है तो छात्रों की समस्याएं इस
प्रणाली के तहत और बढ़ सकती हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन
को छात्रों का परिणाम घोषित करने के साथ ही उन्हें
डिटेल मार्क्सशीट कार्ड भी जल्द उपलब्ध करवाना होगा।
विवि प्रशासन का कहना है कि प्रवेश परीक्षाओं के बाद
काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू होने से पहले विवि परिणाम
घोषित कर देगा।
No comments:
Post a Comment
Do leave your comment.