Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

16 June 2016

सिरमौर पुलिस ने आरक्षी पद हेतु अनारक्षित महिला- पुरुष व आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के व्यक्तिगत साक्षात्कार का कार्यक्रम तय कर दिया है।

नाहन: सिरमौर पुलिस ने आरक्षी पद हेतु अनारक्षित महिला-
पुरुष व आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के व्यक्तिगत साक्षात्कार का
कार्यक्रम तय कर दिया है।एक जुलाई को सुबह 8 बजे से सामान्य श्रेणी के
महिला वर्ग में साक्षात्कार शुरू होंगे। 2 जुलाई को पुरुष वर्ग के सामान्य श्रेणी

के पात्र उम्मीदवारों के साक्षात्कार लिए जाएंगे। इसी तरह अनुसूचित जाति,
अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र उम्मीदवारों का व्यक्तिगत
साक्षात्कार 3 जुलाई को होगा।
एसपी सौम्या सांबशिवन के मुताबिक साक्षात्कार स्थान पुलिस
लाईन नाहन होगा। उनके मुताबिक तमाम पात्र उम्मीदवारों को बुलावा पत्र
संबंधित थाना के माध्यम से भेज दिए गए हैं। उनका कहना है कि आरक्षित
श्रेणियों के अभ्यार्थियों को सामान्य श्रेणी के विपरीत 2 जुलाई के कॉल
लैटर भी भेजे गए हैं। यदि किसी पात्र उम्मीदवार को बुलावा पत्र नहीं मिलता
है तो दूरभाष संख्या 01702-222557 पर संपर्क किया जा सकता है।
सामान्य वर्ग के अनारक्षित वर्ग में कट ऑफ मैरिट 55 अंकों की है। इसी
तरह अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अनारक्षित वर्ग में 56 अंकों पर
मैरिट बंद हुई है।

Cutoff List is here:

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.