Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

9 June 2016

हिमाचल पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित।

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के 1500 पदों के लिए 29 मई को हुई लिखित परीक्षा का
परिणाम मंगलवार को जारी हो गया। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद सभी जिलों के
एसपी कार्यालय में अभ्यर्थियों के अंक की सूची लगा दी गई।

देर शाम तक परीक्षा परिणाम की लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए युवाओं में होड़ लगी
रही। बुधवार को पुलिस भर्ती बोर्ड इंटरव्यू के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की सूची
हिमाचल पुलिस की वेबसाइट पर डाल देगा।
हिमाचल प्रदेश पुलिस में 12 सौ पुरुष व 300 महिला कांस्टेबल के पदों के लिए पिछले दो
महीने से भर्ती प्रक्रिया चल रही है। 29 मई को इस प्रक्रिया के दूसरे चरण में लिखित
परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में करीब 60 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया
था।
जल्द जारी होंगे कॉल लेटर
परीक्षा का परिणाम मंगलवार को सभी जिला एसपी कार्यालयों में चस्पा कर दिया
गया। भर्ती बोर्ड के चेयरमैन एडीजीपी एसआर ओझा ने बताया कि इंटरव्यू के दौरान एक पद
पर तीन सेे चार आवेदकों को बुलाने का मानक रखा जाता है।
चूंकि भर्ती जिला स्तर पर हो रही है, इसलिए जिला भर्ती बोर्ड अपने यहां की रिक्तियों
व आवेदनों के अनुपात के आधार पर इंटरव्यू के लिए काल लेटर जारी करेंगे। बताया कि जिलों से
अंतिम सूची आने के बाद बुधवार को उसे हिमाचल प्रदेश पुलिस की साइट पर डाल दिया
जाएगा।
जल्द जारी होंगे काल लेटर
एडीजीपी ने बताया कि लिखित परीक्षा में चयनित हुए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू की
तारीख तय होने के बाद काल लेटर जारी किए जाएंगे। कहा कि भर्ती प्रक्रिया को जल्द से
जल्द पूरा कर चयनित अभ्यर्थियों को जुलाई महीने में ट्रेनिंग के लिए भेजने के लिए प्रयास
किए जा रहे हैं।
पढ़िए शिमला में कितने युवाओं ने पास की परीक्षा
जिला शिमला पुलिस भर्ती का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। महिला और
पुरूष कांस्टेबल की परीक्षा में करीब 7566 अभ्यार्थियों ने भाग लिया था। इनमें से करीब
1381 अभ्यार्थियों ने लिखित परीक्षा पास की है।
अलग अलग श्रेणियों के लिए कुल 185 रिक्त पदों को भरा जाना है। एक रिक्त पद के लिए
तीन अभ्यार्थियों को बुलाया जाएगा। स्पोर्ट्स कोटे के लिए 4 सीटें आरक्षित थी लेकिन
इनमें से केवल दो अभ्यार्थी ही लिखित परीक्षा पास कर पाऐ। ऐसे में दो सीटें खाली ही
रहेगी।
एसपी कार्यालय में भी रिजल्ट को लगाया गया है। एसपी शिमला डी डब्ल्यू नेगी ने कहा
कि लिखित परीक्षा में करीब 1381 अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। अलग अलग श्रेणियों में पद भरे
जा रहे हैं। मेरिट के आधार पर अभ्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.