Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

4 June 2016

पॉलिटेक्निक में प्रवेश को काउंसलिंग शेड्यूल जारी।

हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा विभाग ने राज्य के समस्त सरकारी और निजी
बहुतकनीकी संस्थानों में डिप्लोमा कोर्सों में दाखिले के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल जारी
किया है। शेड्यूल के अनुसार पैट-2016 एंट्रेंस में शामिल आवेदक कोर्स में दाखिले के लिए 12 जून
तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

लीट 2016 एंट्रेंस में बैठे उम्मीदवारों को 16 जून तक ऑनलाईन प्राथमिकताएं देनी होंगी।
तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अभ्यर्थी www.hptechboard.com पर
एडमिशन पैट और लीट लिंक पर संस्थान और कोर्स से जुड़ी 10 प्राथमिकताएं भरें।
प्राथमिकताएं भरने के बाद कोई भी परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। इसके अलावा
फार्मेसी में डिप्लोमा करने के इच्छुक अभ्यार्थी 12 जून तक ऑनलाईन प्राथमिकताएं भर
सकते हैं। प्राथमिकताएं भरने को राज्य के सरकारी और गैर सरकारी बहुतकनीकी संस्थानों
अथवा सरकारी आईटीआई केंद्रों में भी निशुल्क तौर पर ऑनलाइन सेवा का लाभ ले सकते हैं।
शिक्षा विभाग के प्रवक्ता का कहना र्है कि खेल कोटे के अभ्यर्थी जिन्होंने पैट अथवा लीट
2016 परीक्षा दी है, उनको दाखिले को लेकर उनके खेल प्रमाण पत्रों की जांच के लिए तीन
जून को राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर में सुबह 10 बजे पहुंचना होगा।
खेल कोटे में ही डिप्लोमा फार्मेसी कोर्स में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को उनके प्रमाण
पत्रों के साथ 13 जून राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर में उपस्थित होना होगा।
वेबसाइट www.hptechboard.com एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय की
वेबसाईटwww.himachal.nic.in पर भी जानकारी उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.