Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

2 June 2016

एडमिशन के लिए छात्र करें आवेदन।

एडमिशन के लिए छात्र करें आवेदन
धर्मशाला — प्रदेश के सभी राजकीय व निजी बहुतकनीकी संस्थानों में डिप्लोमा कोर्सेज में प्रवेश के लिए विभाग ने पुनः
काउंसिलिंग एवं प्रवेश का कार्यक्रम जारी किया है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने पैट-2016 परीक्षा दी है वे 12 जून, 2016

तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लीट-2016 परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए भी अंतिम आवेदन तारीख 16 जून
रखी गई है। पात्र उम्मीदवार को तकनीकी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन एडमिशन पैट एंड लीट-2016 में जाकर
संस्थान एवं कोर्स से संबंधित कम से कम दस प्राथमिकताएं भरनी होंगी। आवेदक इसका प्रिंट भी ले सकते हैं। खेल कोटे
के सत्यापन के लिए तीन जून को प्रातः 10 बजे राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर में उपस्थित होना होगा।
डिप्लोमा फार्मेसी कोर्स में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को खेल प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु 13 जून को प्रातः 10
बजे उक्त संस्थान में उपस्थित होना होगा। ऑनलाइन सीट प्राप्त होने पर उम्मीदवार सीधे संबंधित संस्थान में प्रवेश हेतु
सभी मूल दस्तावेजों सहित संपर्क करें। अभ्यर्थी उपरोक्त अधिक जानकारी के लिए कार्यालय समयावधि में टोल फ्री
नंबर 1800-180-8025 पर संपर्क कर सकते हैं। इस संबंध में पूर्ण विवरण तकनीकी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट एवं
तकनीकी शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.