Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

31 May 2016

Reasoning Quiz in Hindi language.

1. स्वेता की और इंगित करते हुए, नितीश ने कहा, “मैं उसके माता के इकलोते बेटे का बेटा हूँ l” नितीश का स्वेता से क्या रिश्ता है?
(a) आंटी
(b) नीस
(c) माता
(d) कजिन

2.स्टेज पर खड़े किसी व्यक्ति की और इंगित करते हुए, प्रिया ने कहा, “यह मेर पति की पत्नी की बेटी का भाई है” स्टेज पर खड़े व्यक्ति का प्रिया से क्या रिश्ता है?
(a) पुत्र
(b) पत्नी
(c) कजिन
(d) नेफ्यू
3.कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति को अपनी माता के भाई के पुत्र के रूप में अवगत करता है l उस उदमी का उस महिला के साथ क्या समबन्ध है?
(a) नेफ्यू
(b) बेटा
(c) कजिन
(d) अंकल
4.एक तस्वीर को देखते हुए, विपुल ने कहा, “इसकी माता मेरे पिता के बेटी की माँ है, मेरे कोई भाई बहन नहीं है” विपुल किसकी तस्वीर देख रहा है?
(a) उसका बेटा
(b) उसका कजिन
(c) उसका चाचा
(d) उसका
5. अमित ने कहा की “यह लड़की मेरी माता के पौत्र की पत्नी है” अमित का उस लड़के से क्या सम्बन्ध है?  
(a) पिता
(b) दादा
(c) पति
(d) ससुर
6.किसी फोटोग्राफ की ओर इंगित करते हुए, सचिन ने कहा, में इस लड़की की इकलोती बेटी हूँ और उसका बेटा तुम्हारा मामा है l वक्ता का सचिन के पिता से किया रिश्ता है
(a) ससुर
(b) पत्नी
(c) या तो (a) या (b)
(d) न तो (a) न ही (b)
7. तस्वीर में स्थित महिला की और इंगित करते हुए साहिल ने कहा, “उसकी माता का केवल एक पौत्र है, जिसकी माता मेरी पत्नी है l” तस्वीर में स्थित महिला का साहिल से क्या रिश्ता है?
(a) कजिन
(b) पत्नी
(c) बहन
(d) आंकड़े अपर्याप्त हैं
8. यदि शिव कहता है कि, अनीता के पिता साकेत, मेरे ससुर गौरव का एकलोता पुत्र है, तो बिन्दु जोकि अनीता की बहन है उसका गौरव से क्या रिश्ता है?
(a) पुत्री
(b) पत्नी
(c) डॉटर-इन-लॉ
(d) इनमें से कोई नहीं
9. किसी महिला की ओर इंगित करते हुए गौरव ने कहा, वह मेरी दादी के इकलौते पुत्र की बेटी है l उस महिला का गौरव से क्या सम्बन्ध है?
(a) बहन
(b) नीस
(c) कजन
(d) आंकडे अपर्याप्त हैं
10. पुरुस्कार प्राप्त करने वाले व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए गीता ने कहा, यह मेरे अंकल की बेटी का भाई है? गीता की उस व्यक्ति से क्या रिश्ता है?
(a) ब्रोदर-इन-लॉ
(b) नेफ्यू
(c) अंकल
(d) कजन

उत्तर
1. a
2. a
3. c
4. a
5. d
6. b
7. b
8. d
9. a
10. d

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.