शिमला — शिमला में पुलिस की लिखित परीक्षा विवादों में आ गई है। यहां पुलिस कर्मचारी पर ही नकल करवाने के आरोप लगाए गए हैं और इसकी शिकायत जिला के एसपी को सौंपी गई है। रविवार को परीक्षा पूरे प्रदेश में आयोजित की गई थी, जिसमें 61 हजार के करीब परीक्षार्थी बैठे थे।
शिमला में भी कई केंद्रों में ये परीक्षा करवाई गई,जिसमें से एक परीक्षा केंद्र में पुलिस कर्मचारी द्वारा नकल करवाने के आरोप लगाए गए हैं। एपीजी विवि में बनाए गए परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने वाले कुछ परीक्षार्थियों ने एसपी शिमला को शिकायत की है। मनीष, महेंद्रू, अजय, गौरव, अमित, नितेश, विशाल और राहुल ने एसपी शिमला डीडब्लयू नेगी से एपीजी परीक्षा केंद्र में तैनात एएसआई द्वारा कमरे की चिटकनी लगा कर एक परीक्षार्थी को नकल करवाने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता परीक्षार्थियों ने एसपी शिमला को बताया कि उनका परीक्षा केंद्र एपीजी यूनिवर्सिटी ब्लॉक नंबर-छह के कमरा नंबर 6403 में था। इस दौरान एक पुलिस अधिकारी की उनके कमरे में चैकिंग की ड्यूटी थी, लेकिन यह पुलिस अधिकारी लगातार 961158 रोल नंबर वाले एक परीक्षार्थी को नकल करने में मदद करता रहा, जहां परीक्षा केंद्र पर मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं थी, वहीं उक्त एएसआई लगातार प्रश्न पत्र की फोटो खींच पर बाहर से सही जवाब ला कर अपने उक्त परीक्षार्थी को देता रहा। जब अन्य परीक्षार्थियों ने इसका विरोध किया,तो इस पुलिस अधिकारी ने दरवाजे की चिटकनी लगा कर कमरा बंद कर दिया और विरोध कर रहे परीक्षार्थियों को भी नकल करने की छूट दी। परीक्षार्थियों में से एक ने जब कमरे में चैकिंग के लिए आए एक अन्य पुलिस अधिकारी को इसकी शिकायत की,लेकिन कुछ नहीं किया गया।
शिमला में भी कई केंद्रों में ये परीक्षा करवाई गई,जिसमें से एक परीक्षा केंद्र में पुलिस कर्मचारी द्वारा नकल करवाने के आरोप लगाए गए हैं। एपीजी विवि में बनाए गए परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने वाले कुछ परीक्षार्थियों ने एसपी शिमला को शिकायत की है। मनीष, महेंद्रू, अजय, गौरव, अमित, नितेश, विशाल और राहुल ने एसपी शिमला डीडब्लयू नेगी से एपीजी परीक्षा केंद्र में तैनात एएसआई द्वारा कमरे की चिटकनी लगा कर एक परीक्षार्थी को नकल करवाने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता परीक्षार्थियों ने एसपी शिमला को बताया कि उनका परीक्षा केंद्र एपीजी यूनिवर्सिटी ब्लॉक नंबर-छह के कमरा नंबर 6403 में था। इस दौरान एक पुलिस अधिकारी की उनके कमरे में चैकिंग की ड्यूटी थी, लेकिन यह पुलिस अधिकारी लगातार 961158 रोल नंबर वाले एक परीक्षार्थी को नकल करने में मदद करता रहा, जहां परीक्षा केंद्र पर मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं थी, वहीं उक्त एएसआई लगातार प्रश्न पत्र की फोटो खींच पर बाहर से सही जवाब ला कर अपने उक्त परीक्षार्थी को देता रहा। जब अन्य परीक्षार्थियों ने इसका विरोध किया,तो इस पुलिस अधिकारी ने दरवाजे की चिटकनी लगा कर कमरा बंद कर दिया और विरोध कर रहे परीक्षार्थियों को भी नकल करने की छूट दी। परीक्षार्थियों में से एक ने जब कमरे में चैकिंग के लिए आए एक अन्य पुलिस अधिकारी को इसकी शिकायत की,लेकिन कुछ नहीं किया गया।
No comments:
Post a Comment
Do leave your comment.