Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

24 May 2016

एचपीयू ने जारी किया पीजी-यूजी परीक्षाओं का शेड्यूल, देखें।

एचपीयू ने जारी किया पीजी-यूजी परीक्षाओं का शेड्यूल, देखें
एचपीयू ने पहली बार पूरे शैक्षणिक सत्र में होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया
है। हर कोर्स के विद्यार्थियों के लिए तय समयसीमा के भीतर परीक्षा फार्म जमा करवाने
की व्यवस्था की है। देरी से प्राप्त होने वाले परीक्षा फार्म को लेकर प्रदेश विवि तय

नियमों के मुताबिक लेट फीस वसूल करेगा।
इससे अब यूजी और पीजी परीक्षाओं में देरी नहीं होगी। परीक्षा नियंत्रक डा. जेएस नेगी ने
बताया कि विवि ने पीजी और यूजी कोर्स, पीएचडी कोर्स वर्ग, एमफिल, एलएलएम, एमटेक,
ओटी/एमआईएल बीएड और एमएडल ओल्ड सिस्टम सहित बीबीए ओर बीपीएड डिग्री कोर्स
की परीक्षाओं और परीक्षा फार्म भरने का शेडयूल जारी कर दिया है।
उन्होंने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2016-17 के लिए शेड्यूल लागू रहेगा। उन्होंने कहा कि अब
शेड्यूल के मुताबिक ही स्टूडेंट्स को परीक्षा फार्म जमा करवाने होंगे। देर से आने वाले आवेदनों
पर लेट फीस वसूली जाएगी। रूसा लागू होने के बाद यह पहला मौका है कि विवि ने पूरे
शैक्षणिक सत्र में होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। इसे विवि की वेबसाइट
पर भी उपलब्ध करवा दिया गया है।
देखें कब किस विषय की परीक्षा
कोर्स डेटशीट परीक्षा फार्म परीक्ष तिथि
1.पीएचडी कोर्स वर्क/एमफिल/एलएलएम/ एमटेक 21 जून 20 जुलाई 27
अगस्त
/ पीजी डिप्लोमा सीपी/एलएलएम रि-अपीयर परीक्षा
2. यूजी /वोकेशनल कोर्स ओल्ड सिस्टम रि-अपीयर 7 जुलाई 5 अगस्त 15
सितंबर

3.ओटी/एमआईएल सप्लिमेंटरी परीक्षा 7 जुलाई 5 अगस्त 15 सितंबर
4. बीएएड /एमएड(ओल्ड सिलेब्स) एमपीएड,
एमए फिजिकल एजूकेशन सप्लिमेंटरी परीक्षा 7 जुलाई 5 अगस्त 15
सितंबर
5. बीबीए/बीसीए /बीपीई/बीपीईए सप्लिमेंटरी (ओल्ड ) 30 जुलाई 31 अगस्त 14
अक्तूबर
6.यूजी सीबीसीएस रूसा पहले, पांचवें, सातवें सेमेस्टर
की परीक्षा बीए एलएलबी/ बीटीए/बीबीए
/बीसीए/बीएफए/बीपीई एड/बीपीई /शास्त्री 30 जुलाई 31 अगस्त 14
अक्तूबर
7. सभी पीजी डिग्री डिप्लोमा कोर्स/एमए एजुकेशन /एलएलबी
बीए एलएलबी (ऑनर्स) एफवाईआईसीटीए /बीएचएम 31 अगस्त 30 सितंबर 23 नवंबर
8.बीएड रेगुलर प्रथम, तृतीय सेमेस्टर, एमएड रेगुलर
प्रथम और तृतीय सेमेस्टर 30 सितंबर 31 अक्तूबर 15 दिसंबर
9. यूजी/ वोकेशनल (ओल्ड सिस्टम) रेगुलर वार्षिक
परीक्षा 10 जनवरी 10 फरवरी 17 15 मार्च 17
10. बीएएड/ एमएड (ओल्ड) एमपीएड एमए फिजिकल
एजूकेशन वार्षिक पहला द्वितीय वर्ष 10 जनवरी 17 10 फरवरी 15
मार्च 17
11. ओटी/एमआईएल वार्षिक 10 जनवरी 17 10 फरवरी 15 मार्च
17
12. बीबीए , बीसीए /बीपीएड वार्षिक(ओल्ड ) 10 जनवरी 10 फरवरी
28 मार्च 17
13. पीएचडी कोर्स वर्क/एमफिल/एलएलएम
/एमटेक/पीजी डिप्लोमा सीपी रेगुलर 10 जनवरी 17 10 फरवरी 28
मार्च
14.यूजी सीबीसीएस रूसा 2,4,6,8 सेमेस्टर की परीक्षा
बीए एलएलबी आनर्स, बीटीए, बीबीए, बीसीए,
बीएफए, बीपीईएड, बीपीई, शास्त्री 28 फरवरी 17 31 मार्च
11 अप्रैल 17
15. सभी पीजी डिग्री डिप्लोमा कोर्स एमए एजूकेशन/
एलएलबीबीए एलएलबी बीएचएम सहित सेेमेस्टर रि-अपीयर 20 मार्च 20 अप्रैल 3 जून
17
16 बीएड रेगुलर 2, 4 सेमेस्टर बीएड इक्डोल
वार्षिक सिस्टम एमएड 2,4 सेमेस्टर रेगुलर मोड 1 अप्रैल 1 मई 19 जून
17
17. सभी सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा / एडवांस डिप्लामा/कोर्स 17 अप्रैल 15 मई
15 जून 17

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.