Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

24 May 2016

काउंसिलिंग में 894 को दाखिला।

काउंसिलिंग में 894 को दाखिला
धर्मशाला — हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा डीईएलईडी (JBT)कोर्स में प्रवेश के तहत
फेज-फोर्थ को 894 सीटें आबंटित कर दी गई हैं। प्रदेश के 12 सरकारी और 29 संबद्धता प्राप्त निजी

शिक्षण संस्थानों की अनारक्षित, अरक्षित, सब-केटागरी की 40 सीटों का चयन मैरिट आधार पर
कर दिया गया है। चयनित 894 उम्मीदवारों के ओथोराइजेशन लैटर आबंटित किए गए हैं, सरकारी व
निजी संस्थानों के नाम सहित वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों के रोल नंबर और संस्थान
के नाम सहित ओथोराइजेशन लैटर लेकर 28 मई तक दाखिला प्रदान कर सकते हैं। उम्मीदवारों को
ओथोराइजेशन लैटर के साथ-साथ अपने मूल प्रमाण पत्र भी संबंधित डाइट में ले जाने अनिवार्य होंगे।
उधर, शिक्षा बोर्ड सचिव बलबीर तेगटा ने बताया कि दो वर्षीय डिप्लोमा-इन-एलिमेंटरी एजुकेशन
के तहत 12 सरकारी और 29 गैर सरकारी की कुल 3375 सीटों का आबंटन कर दिया गया है। उन्होंने
बताया कि निर्धारित तिथि को उम्मीदवारों को दाखिला प्राप्त करना होगा।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.