Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

1 June 2016

केसीसी बैंक में आज से इंटरव्यू।

केसीसी बैंक में आज से इंटरव्यू
धर्मशाला – कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक में रिक्त पड़े 154 पदों पर बुधवार से साक्षात्कार की प्रक्रिया आरंभ की
जाएगी। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। विभिन्न पदों पर होने
वाले साक्षात्कारों के लिए अभ्यर्थियों को भी अलग-अलग दिन बुलाया गया है, जिसके चलते पहली से 24 जून तक यह
साक्षात्कार प्रक्रिया चलेगी।
प्रबंध निदेशक राखिल काहलों ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने केसीसी बैंक की लिखित
परीक्षा उत्तीर्ण की है, उनको पहली जून से साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। इस फेहरिस्त में ग्रेड-तीन
(अधिकारी) के 15 पदों के लिए एक और दो जून तथा ग्रेड-चार (कम्प्यूटर आपरेटर) के 11 पदों के लिए साक्षात्कार तीन
जून को होंगे। इसके अलावा ग्रेड-चार (लिपिक) के 128 पदों पर चार से 24 जून तक साक्षात्कार होंगे। इन पदों के लिए 20
दिसंबर, 2015 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। जिन अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के बुलावा पत्र नहीं मिले हैं,
वे बैंक के अधिकारियों से 01892-222269,222294, 222289 व 222287 पर संपर्क कर सकते हैं। बैंक की वेबसाइट पर
भी अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के संबंध में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.