Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

28 July 2023

टीजीटी मेडिकल और नॉन मेडिकल के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2023 ,कौन सा बैच बुलाया गया आइए जानें


हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय शिमला द्वारा टीजीटी मेडिकल और टीजीटी नॉन मेडिकल के 39 पदों को भरने हेतु अधिसूचना जारी कर दी हैं ये सभी पद भूतपूर्वक सैनिकों आश्रितों से भरे जाने हैं अधिसूचना के


अनुसार 39 पदों में से 19 पद टीजीटी नॉन मेडिकल व 20 पद मेडिकल टीजीटी मेडिकल के लिए आरक्षित किए गए हैं। इन सभी पदों के लिए उम्मीदवार का संबधित रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है । रोजगार कार्यालय के माध्यम से संबधित जिला उपनिदेशक कार्यालय में 11 अगस्त 2023 तक आवेदनों के पहुंचने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है । अन्य जानकारी जैसे आयु , शैक्षिक योग्यता  और कौन कौन से बैच बुलाए गए हैं को जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक से पूरी अधिसूचना डाउनलोड करें। 

👉पूरी अधिसूचना यहां से डाउनलोड करें 

Latest Updates:





👉टीजीटी बैचवाइज आधार पर हुई काउंसलिंग का रिजल्ट जारी


नोट:  अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक से आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं 👇

👉Join Our Whatsapp Group By Filling This Form

Read Also 👇👇👇

👉हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध मेले

👉हिमाचल के प्रसिद्ध त्यौहार

👉हिमाचल प्रदेश के प्रथम व्यक्ति

👉हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिर।

👉हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान - कुल्लू | 


👉हिमाचल प्रदेश की ऐतिहासिक इमारतें |

👉हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध मेले। 


👉हिमाचल प्रदेश में गर्म पानी वाले स्थान। 

👉सोलन जिले का इतिहास। 


👉जिला शिमला का संक्षिप्त इतिहास।  


👉हिमाचल प्रदेश के महत्वपूर्ण पर्वत शिखर। 

👉चम्बा जिले का संक्षिप्त इतिहास​। 


👉 जिला काँगड़ा का संक्षिप्त इतिहास। 

👉हिमाचल प्रदेश में सबसे बड़ा और सबसे ऊँचा।

  
👉हिमाचल प्रदेश में मिट्टी का वितरण। 


No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.