शिक्षा विभाग ने हाईकोर्ट के आदेशानुसार बीएड को भर्ती में पात्र तो मान लिया है, लेकिन शर्त के साथ बीएड को नियुक्ति की जाएंगी। प्रारंभिक शिक्षा विभाग की माने तो मैरिट पर आए बीएड को नियुक्ति देते समय पत्र में साफ दिया होगा कि जेबीटी भर्ती पर सुप्रीम कोर्ट के अंंतिम फैसले को माना जाएगा। यानि कि जेबीटी का रिजल्ट आने पर डीएलएड व बीएड दोनों को नियुक्तियां दी जाएंगी। लेकिन बीएड को शर्त के साथ नियुक्ति पत्र दिया जाएंगा। यानि की अगर सुप्रीम कोर्ट ने बीएड को जेबीटी के लिए मान्य नहीं माना तो ऐसे में बीएड
को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा।इसके अलावा शिक्षा विभाग ने बीएड को एक ओर शर्त लगा दी है।बीएड अभ्यार्थिंयों का टैट एक से पांचवी वाला मान्य रखा गया है। इसके अलावा पांचवी से आठवीं व दूसरा टैट जेबीटी के लिए मान्य नहीं होगा। दरअसल हमीरपुर चयन बोर्ड की ओर से शिक्षा विभाग से क्लीरीफिकेशन मांगी गई थी कि जेबीटी के लिए टैट कौन – सा मान्य माना जाए। अब शिक्षा विभाग एक व दो दिन में कमीशन को रिप्लाई भेज देगा। जिसके बाद रिजल्ट घोषित हो जाएगा, और शर्तो के साथ बीएड को नियुक्ति दी जाएगी।जेबीटी रिजल्ट से पहले कमीशन ने कुछ क्लीरीफिकेशन मांगी थी। जिसका जवाब तैयार कर दिया है। जेबीटी का रिजल्ट जल्द घोषित होगा। वहीं शर्त के आधार पर बीएड को स्कूलों में नियुक्ति दी जाएंगी। अंतिम फैसला सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद होगा।
वीरेंन्द्र शर्मा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग।
ये भी पढ़ें👇👇
No comments:
Post a Comment
Do leave your comment.