Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

3 July 2021

Psychology Quiz-PSY-2021/12(From HP JBT TET-2017)

 1. अधिगम के सूझ सिद्धांत मन प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया(HP JBT TET-2017)

HP Exams Adda-PSY-2021/12

(A) रोजेर्स

(B) हल

(C) कोहलर

(D) स्किनर


2. प्रतिभाशालिता किस पर आधारित होती है?(HP JBT TET-2017)

HP Exams Adda-PSY-2021/12

(A) अनुवांशिक संरचना

(B) वातावरण की प्ररेणा

(C) (A) और (B) दोनों के कारण

(D) मनोवैज्ञानिक कारण


3. भाषा अवबोधन से सम्बंधित विकार है:(HP JBT TET-2017)

HP Exams Adda-PSY-2021/12

(A) चलाघात

(B) पटन क्षमता

(C) अधिगम अक्षमता

(D) भाषाघात



4. निम्नलिखित में से समस्या समाधान को क्या निर्धारित

नहीं करता:(HP JBT TET-2017)

HP Exams Adda-PSY-2021/12

(A) अंतर्दर्शन

(B) मानसिक प्रारुपता

(C) मोर्चाबन्दी

(D) निर्धारण


5. प्रसिद्ध पुस्तक "Personality : A Psychological Interpretation (1937)" किसके द्वारा लिखी गयी है.(HP JBT TET-2017)

HP Exams Adda-PSY-2021/12

(A) अल्पोर्ट

(B) फ्रायड

(C) दत्ता

(D) जुबिन


6. किसने कहा था "समायोजन एक प्रक्रिया है न कि अवस्था?(HP JBT TET-2017)

HP Exams Adda-PSY-2021/12

(A) गेट्स

(B) एडिविन बौरिंग

(C) स्ट्रेंज

(D) इनमें से कोई नहीं


7.किसने कहा था की "वह बालक जो व्यवहार में सामाजिक मापदंड से विचिलित हो जाता है या भटक जाता है, बाल अपराधी कहलाता है"?(HP JBT TET-2017)

HP Exams Adda-PSY-2021/12

(A) हेली

(B) सरिल बट

(C) कोल

(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं


8. बाल अपराध का कारण है:(HP JBT TET-2017)

HP Exams Adda-PSY-2021/12

(A) वंशानुक्रम

(B) वातावरण सम्बन्धी कारण

(C) घर का वातावरण

(D) उपरोक्त सभी


9. एक बच्चे की वास्तविक आयु 20 है जबकि उसकी मानसिक आयु 18 तो उसकी बुधि लब्धि होगी:(HP JBT TET-2017)

HP Exams Adda-PSY-2021/12

(A) 90

(B) 110

(C) 120

(D) इनमें से कोई नहीं


10. यदि एक बच्चे कि बुद्धि लब्धि (आई. क्यू.) 140 है तो वह क्या कहा जायेगा:(HP JBT TET-2017)

HP Exams Adda-PSY-2021/12

(A) प्रतिभाशाली

(B) असाधारण

(C) उत्कृष्ट 

(D) इनमें से कोई नहीं

ये भी पढ़ें

👉Psychology Quiz-PSY-2021/11

Answer Key :-2021/12👇

Q.NoAnswer
1C
2C
3B
4D
5A
6C
7A
8D
9A
10A





No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.