Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

18 May 2021

संवेदना (SAMVEDNA) क्या है? आइए जानें

 SAMVEDNA का अर्थ Sensitizing Action on Mental Health Vulnerability through Emotional Development and Necessary Acceptance है।

उद्देश्य:  यह एक टोल-फ्री हेल्पलाइन है जिसके माध्यम से COVID-19 महामारी से  प्रभावित बच्चों के लिए सलाह दी जा रही है। कोविड-19 महामारी (Covid) के दौरान प्रभावित बच्चों को मनोवैज्ञानिक प्राथमिक चिकित्सा और भावनात्मक समर्थन प्रदान करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर), संवेदना (सेंसिटाइजिंग एक्शन ऑन मेंटल हेल्थ वल्नरबिलिटी थ्रू इमोशनल डेवलपमेंट एंड नेससरी एक्सेप्टेंस) के माध्यम से बच्चों को टेली-परामर्श की सुविधा प्रदान कर रहा है.



  • इसके लिए टोल-फ्री नंबर 1800-121-2830 है।
  • यह सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध है।
  • यह सेवा केवल बच्चों के लिए ही है।

संवेदना किनके लिए शुरू की गई है:

1. जो बच्चे क्वारंटीन/आइसोलेशन/कोविड केयर सेंटर में हैं
2. जिन बच्चों के माता-पिता या परिवार के सदस्य या अन्य कोई करीबी जो कोविड पॉजिटिव है
3. जिन बच्चों ने कोविड-19 महामारी की वजह से अपने माता-पिता को खो दिया है

यह टोल-फ्री टेली-परामर्श सुविधा देशभर के बच्चों को तमिल, तेलुगू, कन्नड़, उड़िया, मराठी, गुजराती, बंगाली आदि जैसी विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में सहायता प्रदान करती है. इस सेवा की शुरुआत सितंबर 2020 में की गई थी और इसके द्वारा कोविड-19 महामारी (Covid) के कठिन समय में बच्चों को सहायता देना जारी है.


ये भी पढ़ें


👉स्पूतनिक वी क्या है, और ये कैसे काम करती है।


No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.