Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

13 May 2021

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान-HPGK-2021/14

 Q.1 औरंगजेब ने बुशैहर के राजा केहरी सिंह को किस उपाधि से नवाज़ा ?(HPSAS-2018)

HP Exams Adda-HPGK-2021/14

(A) महाराजा

(B) छत्रपति राजा

(C) बादशाह

(D) पहाड़ों का सुल्तान


Q.2 किन्नौर जिले की किस घाटी में 'केसर और जीरे' का उत्पादन किया जाता है ?(HPSAS-2018)

HP Exams Adda-HPGK-2021/14

(A) भाबा घाटी

(B) हंगरंग घाटी

(C) लिप्पा घाटी

(D) सांगला घाटी



Q.3  बिलासपुर का प्रसिद्ध 'रंग महल' जो अब गोविन्द सागर में समा गया है, का निर्माण कहलूर के किस शासक ने किया था ?(HPSAS-2018)

HP Exams Adda-HPGK-2021/14

(A) राजा महान चंद

(B) राजा विजय चंद

(C) राजा वीर चंद

(D) राजा आनंद चंद


Q.4 'पठियार और कनिहारा' जो ब्राह्मी लिपिबद्ध पुरातन शिलालेखों के लिए प्रसिद्ध है, किस जिले में स्थित है ?(HPSAS-2018)

HP Exams Adda-HPGK-2021/14

(A) हमीरपुर

(B) कागड़ा

(C) कुल्लू

(D) ऊना


Q.5 जालन्धर और त्रिगर्त के राज परिवारों के विस्तृत इतिहास की चर्चा करने वाले प्रथम विद्वान थे :(HPSAS-2018)

HP Exams Adda-HPGK-2021/14

(A) ह्वेनसांग

(B) अलबरूनी

(C) पाणिनी

(D) ए. कनिंघम


Q.6 1 जनवरी, 1906 को निम्न में से चम्बा के किस शासक को 'नाइटहुड की उपाधि' से नवाजा गया?(HPSAS-2018)

HP Exams Adda-HPGK-2021/14

(A) राम सिंह

(B) गोपाल सिंह

(C) भूरी सिंह

(D) साहिल वर्मन


Q.7  सन् 1804 ई. में बिलासपुर, मण्डी, चम्बा और कांगड़ा के छोटे राजाओं ने संसारचंद शासित कांगड़ा को पराजित करने के लिए किसे सामूहिक निमंत्रण दिया ?(HPSAS-2018)

HP Exams Adda-HPGK-2021/14

(A) सिख

(B) गोरखा

(C) ब्रिटिश

(D) मुगल


Q.8 हि.प्र. के निम्नलिखित में से किस उत्पाद को माल अधिनियम, 1999 के भौगोलिक संकेतक (जी.आई.) के तहत पंजीकृत किया गया है?(HPSAS-2018)

HP Exams Adda-HPGK-2021/14

(A) किन्नौरी शॉल, चंबा रूमाल

(B) पहाड़ी राजमाह, खुमानी, सेब

(C) चंबा चप्पल, कुल्लू टोपी

(D) बुशहरी टोपी, सिरमौरी लोई


Q.9 कांगड़ा जिले में रेशम कातने का संयंत्र कहाँ स्थित है ?(HPSAS-2018)

HP Exams Adda-HPGK-2021/14

(A) बोध, नूरपुर में

(B) बीड़, बैजनाथ में

(C) पंचरुखी, पालमपुर में

(D) शाहपुर


Q.10 . कुल्लू क्षेत्र में फल उत्पादन के अग्रदूत के रूप में वह कौन प्रसिद्ध व्यक्ति थे जिन्होंने सन् 1870 ई. में वहाँ एक सेब का बाग स्थापित किया ?(HPSAS-2018)

HP Exams Adda-HPGK-2021/14

(A) कर्नल सी.आर. जॉनसन

(B) डब्ल्यू.एच. डोनाल्ड

(C) कैप्टन ए.टी. बेनन

(D) कैप्टन आर.सी. ली

For more HP Quiz Click Here 

Answer Key:-

Q.NoAnswer
1B
2D
3B
4B
5D
6C
7B
8A
9A
10D

To Join Our Whatsapp Group Click Here

To Join Our Facebook Group Click Here


Other Useful Links :


Himachal General Knowledge Quiz

Hindi Grammar Quiz 

English Grammar Quiz

Indian Polity Quiz

Psychology/Teaching Aptitude Quiz

Computer Quiz

Reasoning Quiz

Maths Quiz

Download Prevoius Years Question Papers in Pdf

Govt Jobs Notifications (Including HP Jobs)

Results


No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.