Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

17 September 2020

Current Affairs Quiz -2020/12(05 Sep. 2020)

1. शिक्षक दिवस 2020 के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा कितने शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

(a) 30

(b) 45

(c) 55

(d) 47

Answer D

2.‘बिग बटरफ्लाई मंथ: इंडिया 2020’ का शुभारंभ कब किया गया ?

(a) 4 सितंबर 2020

(b) 5 सितंबर 2020

(c) 3 सितंबर 2020

(d) 6 सितंबर 2020

Answer B


3.टॉप थिंकर 2020 अवार्ड से किन्हें पुरस्कृत किया गया है ?

(a) निर्मला सीतारमण

(b) एंजेला मर्केल

(c) जेसिंडा ऑर्डर्न

(d) के के शैलजा

Answer D

4.किस राज्य की सरकार द्वारा रम्मी तथा पोकर जैसे ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगाया गया है ?

(a) आंध्र प्रदेश

(b) केरल

(c) झारखंड

(d) बिहार

Answer A


5.किनके द्वारा यंग चाइल्ड आउटकम्स इंडेक्स जारी किया गया है ?

(a) नितिन गडकरी

(b) वेंकैया नायडू

(c) एस जयशंकर

(d) निर्मला सीतारमण

Answer B

6.  4 सितंबर 2020 को ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता किस देश के द्वारा की गई ?

(a) रूस

(b) भारत

(c) चीन

(d) ब्राजील

Answer A


7.किस राज्य में ‘जय हिंद वीर पथ परियोजना’ की शुरुआत की गई है ?

(a) राजस्थान

(b) पंजाब

(c) तेलंगना

(d) उत्तर प्रदेश

Answer D

8.‘इज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस रैंकिंग 2020’ के अंतर्गत किस राज्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है ?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) उत्तराखंड

(c) आंध्र प्रदेश

(d) तेलंगाना

Answer C


9. भारत द्वारा हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डिमांस्ट्रेटर व्हीकल का सफलतापूर्वक परीक्षण कहाँ से किया गया ?

(a) ओडिशा

(b) आंध्र प्रदेश

(c) राजस्थान

(d) मध्य प्रदेश

Answer A


10.फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स द्वारा किन्हें अपना 35वां अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?

(a) मनीष राज सिंघानिया

(b) राज कुमार श्रीवास्तव

(c) विंकेश गुलाटी

(d) हेमंत खत्री

Answer C

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.