Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

31 July 2020

Current Affairs Quiz-CA-2020/07

Q.1 किस दिग्गज हॉकी खिलाड़ी को मोहन बागान ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से हाल ही में सम्मानित किया जायेगा?
  A.  अशोक कुमार✔️
  B.  बलबीर सिंह
  C.  मनोज कुमार
  D.  दिलीप सिंह

Q.2 हाल ही में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल द्वारा आयोजित अखिल भारतीय पौधरोपण अभियान में किस केंद्रीय मंत्री ने शिरकत की?
  A.  अमित शाह✔️
  B.  राजनाथ सिंह
  C.  स्मृति ईरानी
  D.  प्रकाश जावड़ेकर
 
Q.3 भारतीय रेलवे ने निम्न में से कब तक रेलवे को ग्रीन रेलवे बनाने की घोषणा की है?
  A.  साल 2035 तक
  B.  साल 2025 तक
  C.  साल 2030 तक✔️
  D.  इनमें से कोई नहीं

Q.4 हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘रोको-टोको’ अभियान की घोषणा की है?
  A.  बिहार
  B.  पंजाब
  C.  उत्तर प्रदेश

30 July 2020

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान -2020/19

Q.1 कढ़ी कुकड़ी नामक दर्रा हिमाचल के किस जिले में स्थित है?
HP Exams Adda-HPGK-2020/19
(a) भरमौर व कांगड़ा
(b) लाहौल व स्पीती
(c) कांगड़ा व कुल्लू✔
(d) इनमे से कोई नही

Q.2 यमुना नदी का पौराणिक सम्बन्ध किस देवता से जोड़ा जाता है?
HP Exams Adda-HPGK-2020/19
(a) शिव
(b) विष्णु
(c) सूर्य✔
(d) ब्रह्मा

Q.3 हिमाचल प्रदेश का वह प्रमुख जिला जहाँ चुकंदर का बीज तैयार किया जाता है?
HP Exams Adda-HPGK-2020/19
(a) चम्बा
(b) सोलन
(c) किन्नौर✔
(d) सिरमौर

Q.4 कांगड़ा के किस स्वतंत्रता सेनानी को फ्रंटियर गांधी के नाम से जाना जाता है?
HP Exams Adda-HPGK-2020/19
(a) छ्ब्बिला सिंह
(b) परसाराम

28 July 2020

Recruitment Notification Released

Department of Industries Himachal Pradesh has issued a notification regarding filling of vacant of Junior Office Assistant IT , Sericulture Inspector and Peon, Interested and Eligible Candidates may apply for these posts before 29 July 2020 (13 August 2020 for Trible Areas)

Further Details may download through the link provided below


27 July 2020

टीजीटी आर्ट्स सहित अन्य परीक्षाएं स्थगित

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने कई भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है . हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली इन भर्ती परीक्षाओं का आयोजन 08 अगस्त से  09 अगस्त 2020 तक किया जाना था. परन्तु प्रशासनिक कारणों से अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.


हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान-HPGK-2020/18

Q.1 शिमला के रिज मैदान पर स्थित प्राचीन चर्च का नाम क्या है?
HP Exams Adda-HPGK-2020/18
A) सैंट  जोन्स
B) क्राइस्ट✔
C) A और B दोनों
D) इनमें से कोई नहीं


Q.2 निम्न में से कौन सी झील सात झीलों का समूह है?
HP Exams Adda-HPGK-2020/18

A) रिवालसर
B) भृंगु
C) दशहर
D) लामा डल✔

Q.3 काँगड़ा और बड़ा बंगाल के बीच कौन सा दर्रा है?
HP Exams Adda-HPGK-
2020/18
A) बारालाचा
C) कुन्जुम

D) तामसर✔
D) चोभिया



Q.4 हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा मन्दिर कौन सा है?
HP Exams Adda-HPGK-
2020/18
A) ज्वालामुखी
B) नैना देवी
C) शक्ति देवी

25 July 2020

टीजीटी बैचवाइज भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, जानिए कौन कौन से बैच बुलाए जाएंगे

टीजीटी आर्ट्स ,मेडिकल और नॉन मेडिकल भूतपूर्वक सैनिको के आश्रितों के रिक्त पदों पर बैचवाइज भर्ती के लिए  प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

अधिसूचना यहां से डाउनलोड करें

D.El.Ed.( JBT) Entrance Examination Provisional Answer Key Released By HP Board

Himachal Pradesh Board Of School Education has released Provisional Answer Key for D.El.Ed Entrance Exams 2020 which was held on 19 July 2020.. You may download the key by following the link given below

Download Answer Key Here

Psychology Quiz -PSY-2020/05

1. किस आयु में मानव चिंतन में तर्क का आरम्भ होता है –

अ) बाल्यावस्था
ब) शैशवावस्था
स) किशोरावस्था
द) सभी में

2. मानव में अस्थाई दांतों की संख्या है –
अ) 32
ब) 20
स) 12
द) 36

3. ‘एडोलेसेन्स’ पुस्तक के लेखक हैं –
अ) फ्रायड
ब) स्टेनले हॉल
स) बिग्गी
द) थार्नडाइक

4. ‘ड्यूको’ शब्द का अर्थ है –
अ) भीतर से
ब) बाहर से
स) ऊपर से
द) नीचे से

5. मनोविज्ञान किस प्रकार का विज्ञान है –
अ) अशुद्ध विज्ञान
ब) प्राकृतिक विज्ञान
स) विधायक विज्ञान

24 July 2020

Hindi Grammar important Objective Questions and Answers From Previous Exams.

तवर्ग का उच्चारण-स्थान है ?
Ans. – दन्त
पवर्ग का उच्चारण स्थान है ?
Ans. – ओष्ठ
'घ' का उच्चारण स्थान है ?
Ans. – तालु
वर्णों के समूह को क्या कहते हैं ?
Ans. – वर्णमाला
क्ष्, त्र और ज्ञ ये तीनों कौन-सा व्यंजन है ?
Ans. – संयुक्त व्यंजन
पुस्तक कौन-सा शब्द है ?
Ans. – तत्सम
आग कौन-सा शब्द है ?
Ans. – तद्भव
पृथ्वी कौन-सा शब्द है ?
Ans. – तत्सम
टेबल कौन-सा शब्द है ?
Ans. – विदेशज
कार्य के होने का बोध कराने वाले शब्द को क्या कहते है
Ans. – क्रिया
क्रिया का मूल रूप क्या कहलाता है
Ans. – धातु
वर्ण के प्रथम, तृतीय व पंचम वर्ण क्‍या कहलाते है
Ans. – अल्‍पप्राण
मानव शब्‍द का विशेषण बनेगा

23 July 2020

TGT Arts Commission Practice Paper 2020/03 Answer Key Released(23 July 2020)

We are going to release the Answer Key Of HP TGT Arts Commission 2020 Practice paper -2020/03 You may verify your answers with this key and if you have any query/feedback then write us at Our Whatsapp No given below









TGT Arts Commission Practice Paper 2020/03 (23 July 2020)

प्रिय पाठकों
टीजीटी आर्ट्स कमीशन की परीक्षा 09 अगस्त 2020 को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न चुने हुए परीक्षा केंद्रों में होने जा रही है! जो परीक्षार्थी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे है आज हम उनके लिए अभ्यास प्रश्न पत्र 2020/03 अपलोड कर रहे हैं । आप इस प्रश्न पत्र को हल जरूर करें।


To Download Question Paper 2020/03 Click Here


22 July 2020

HP TET June 2020 Admit card (Shastri & JBT ) Released :HP BOSE

HP Board Of School Education Dharamshala has released the admit cards for the TET Examination June 2020.  You may download by following the link given below

Download Admit your Card Here (Shastri & JBT)

TGT Medical Commission Question Paper 2018

Dear Aspirants,

Welcome to visit hpexamsadda.blogspot.in. We are uploading Question Paper of TGT Medical Commission Which Was organised by HPSSC Hamirpur on 21 october 2018, along with its Answer key. This Question paper will help you a lot for upcoming Exams .


To Download Question Paper in Pdf Click Here


Answer Key



21 July 2020

Psychology Quiz -PSY-2020/04

1. निम्नलिखित में से कौन-सा बच्चों के संवेगात्मक विकास के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है ?
HP Exams Adda-PSY-2020/04
(1) कक्षा-कक्ष  का प्रजातांत्रिक परिवेश
(2) अध्यापकों की कोई भी सहभागिता नहीं क्योंकि यह माता-पिता का कार्य है
(3) कक्षा-कक्ष का नियंत्रित परिवेश
(4) कक्षा-कक्ष का अधिकारवादी परिवेश

2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक उपयुक्त रचनात्मक आकलन कार्य नहीं है ?
HP Exams Adda-PSY-2020/04
(1) खुले अंत वाले प्रश्न
(2) परियोजना
(3) अवलोकन
(4) विद्यार्थियों का योग्यता क्रम निर्धारित करना

3. एक प्रभावशाली अध्यापिका होने के लिए यह महत्वपूर्ण है :
HP Exams Adda-PSY-2020/04
(1) पुस्तक से उत्तरों को लिखाने पर बल देना
(2) समूह गतिविधि के बजाय व्यैक्तिक अधिगम पर ध्यान देना
(3) विद्यार्थियों के द्वारा प्रश्न पूछने के कारण उत्पन्न व्यवधान की अनदेखी करना

TGT NON Medical Commission Question Paper (08 July 2018)

Dear Aspirants,
Welcome to visit hpexamsadda.blogspot.in. We are uploading Question Paper (Series-A) of TGT Non Medical Commission Which Was organised by HPSSC Hamirpur on 08 July 2018, along with its answer key. This Question paper will help you a lot for upcoming Exams .

Click here to Download Question paper (TGT NON Medical)


Download Answer Key (Series A)


Download TGT Medical Question Paper 21 OCT 2018

TGT Arts Commission Practice Paper 2020/01

TGT Arts Commission Practice Paper 2020/02




N.C.E.R.T से पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न (SET-02)

प्रशन: 501. भारतीय राष्ट्रीय कलेंडर का पहला माह कौन सा है?
चैत्र
प्रशन: 502. पं. हरिप्रसाद चौरसिया कौनसा वाद्य यंत्र बजाते हैं ?
बाँसुरी
प्रशन: 503. भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए कम-से-कम कितनी आयु होनी चाहिए ?
25 वर्ष
प्रशन: 504. साँची के स्तूप का निर्माण किसने करवाया था ?
अशोक
प्रशन: 505. यक्षगान किस राज्य का लोकनृत्य है ?
कर्नाटक
प्रशन: 506. मैकमोहन रेखा किन दो देशों के बीच सीमा बनाती है ?
भारत-चीन
प्रशन: 507. प्याज में खाद्य भाग कौनसा है ?
तना
प्रशन: 508. श्रव्य परिसर में ध्वनि तरंगों की आवृति कितनी होती है ?
20 Hz से 20000 Hz
प्रशन: 509. मधुबनी किस राज्य की लोक

20 July 2020

Final Answer Key :HP TGT Arts Commission Practice Paper 2020/02

We are going to release the Answer Key Of HP TGT Arts Commission Practice paper -2020/02 You may verify your answers with this key and if you have any query/feedback then contact us at email address given below.











HP TGT Arts Commission 2020 - Practice Paper 2020/02

प्रिय पाठकों
टीजीटी आर्ट्स कमीशन की परीक्षा 09 अगस्त 2020 को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न चुने हुए परीक्षा केंद्रों में होने जा रही है । जो परीक्षार्थी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे है आज हम उनके लिए अभ्यास प्रश्न पत्र 2020/02 अपलोड कर रहे हैं । आप इस प्रश्न पत्र को हल जरूर करें।


19 July 2020

Download D.El.Ed (JBT) Entrance Exams 2020 Question Booklet ( 19 July 2020)

Dear Aspirants,


Welcome to visit here. We are publishing the previous 
year Question Paper of D.El.Ed (JBT) Entance Exam, which was held in 2020 , was conducted by HP Board Dharamshala on 19 July 2020 This  previous paper will help you alot. This Question Paper help you to know the pattern and style of the paper for upcoming entrance Exam. Also you can prepare yourself according to the level of the Paper.



👉 Answer Key 


N.C.E.R.T के महत्वपूर्ण प्रश्न उतर (पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में से पूछे गए) SET -01

प्रशन 1: सबसे पहले किस क्षेत्र को विलय की निति में अंग्रेजो द्वारा हड़पा गया ?
सतारा
प्रशन 2: 1856 में अंग्रेजो द्वारा कुशासन के आधार पर किस राज्य को हड़पा गया ?
अवध
प्रशन 3: ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल का दीवान कब बनाया गया?
12 अगस्त 1765
प्रशन: 4 किस गवर्नर ने स्थायी बंदोबस्त को लागू किया
चार्ल्स कॉर्नवॉलिस
प्रशन: 5 नील का पौधा किस क्षेत्र में उगाया जाता है
उष्ण कटिबंधीय
प्रशन :6 चरक संहिता के रचयिता कौन है
वैद्य चरक
प्रशन : 7 भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहा हुई
बोध गया
प्रशन: 8 जैन धर्म के वे व अंतिम तीर्थकर कौन थे
वर्धमान महावीर
प्रशन: 9 कौटिल्य चाणक्य द्वारा रचित ग्रन्थ कौन सा है
अर्थ शास्त्र
प्रशन: 10 सम्राट अशोक के अभिलेखों की भाषा कौन सी है
प्राकृत भाषा
प्रशन: 11 सात वहनों का सबसे प्रमुख राजा कौन था
राजा सातकर्णि
प्रशन: 12 रेशम बनाने का आविष्कार सबसे पहले कहा हुआ था
चीन
प्रशन: 13 सबसे पहले सोने के सिक्के जारी करने वाले शासक कौन थे
हिन्द युनानी
प्रशन: 14 बौध धर्म ग्रन्थ कौन सा है
विनय पिटक

प्रशन: 15 कुर्नूल गुफा में किसके अवशेष मिलते है
राख
प्रशन: 16 बुद्ध की मृत्यु कहा हुई थी
कुशी नारा
प्रशन: 17 भीम बेटका (म प ) में गुफाए किस घाटी के पास पाई जाती है
नर्मदा घाटी
प्रशन: 18 सबसे पुराना वेद कौन सा है
ऋग वेद
प्रशन: 19 ऋग वेद की

18 July 2020

Answer Key Released for HP TGT Arts Commission Practice Paper 2020/01

We are going to release the Answer Key Of HP TGT Arts Commission Practice paper -2020/01 You may verify your answers with this key and if you have any query/feedback then contact us at email address given below.









TGT Arts Commission 2020 Practice Paper 2020/01 To Be Held On 09 August 2020

प्रिय पाठकों
टीजीटी आर्ट्स कमीशन की परीक्षा 09 अगस्त 2020 को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न चुने हुए परीक्षा केंद्रों में होने जा रही है । जो परीक्षार्थी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे है आज हम उनके लिए अभ्यास प्रश्न पत्र 2020/01 अपलोड कर रहे हैं । आप इस प्रश्न पत्र को हल जरूर करें।


17 July 2020

एचपी टेट के आवेदन की तिथि एक दिन के लिए और बढ़ी


हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टेट परीक्षाओ के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 17 जुलाई तक बढ़ा दी है अभ्यर्थी अब 17 जुलाई को  रात 11:59 मिनट तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

D.El.Ed.( JBT) Entrance Exams 2020 - Admit card Released

HP Board of School Education has released admit cards for the D.El.Ed (JBT) Entrance Exams 2020. You may download your admit card by following the link given below.

Download Your Admit Card Here

15 July 2020

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान-HPGK-2020/17 (मन्दिरों पर आधारित)

Q.1 कलात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण ‘प्राचीन महासू मन्दिर’ कहां स्थित है?
HP Exams Adda-HPGK-2020/17
A. ठियोग
B. करसोग✔️
C. गिज़ारा
D. चूढधार

Q.2 विहंगमणिपाल को किस देवी ने कुल्लू का प्रथम राजा होने का वरदान दिया था?
HP Exams Adda-HPGK-2020/17
A. भेखली देवी
B. हाटेश्वरी
C. हिडिम्बा देवी✔️
D. चण्डिका देवी

Q.3 द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से कौन सा ज्योतिर्लिंग प्रदेश में है?
HP Exams Adda-HPGK-2020/17
A. सोमनाथ
B. घुण्मेश्वर
C. बैजनाथ✔️
D. बद्रीनाथ

Q.4 मनाली में ‘हिडिम्बा मन्दिर’ किस राजा ने बनवाया था?
HP Exams Adda-HPGK-2020/17
A. बहादुर सिंह✔️
B. विहंगमणिपाल
C. मण्डी
D. सिरमौर

Q.5 रावण का सम्बन्ध किस कांगड़ा के मन्दिर से जोड़ा जाता है?
HP Exams Adda-HPGK-2020/17
A. ज्वाला जी मन्दिर

13 July 2020

हिमाचल प्रदेश के राष्ट्रीय पार्क/उद्यान

हिमाचल प्रदेश में मुख्य रूप से 5 राष्ट्रीय उद्यान है-
1. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क 
2. पिन वैली नेशनल पार्क 
3. इन्दराकिला नेशनल पार्क 
4. खीरगंगा राष्ट्रीय उद्यान
5. सिम्बलबारा नेशनल पार्क 

1. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क :
ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क भारत के राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है, हिमाचल प्रदेश राज्य में कुल्लू क्षेत्र में स्थित है। राष्ट्रीय उद्यान 1984 में स्थापित किया गया था और 1500 से 6000 मीटर की ऊंचाई पर 1,171 KM के क्षेत्र में फैला हुआ है। GHNP को औपचारिक रूप से 1999 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था। इसे 23 जून 2014 को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल किया गया ।

2. पिन वैली नेशनल पार्क:
पिन वैली नेशनल पार्क हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में स्थित है। इसकी स्थापना 9 जनवरी 1987 को हुई थी। पिन वैली नेशनल पार्क का कुल क्षेत्रफल 1825 वर्ग किमी (कोर जोन के रूप में 675 वर्ग किमी और बफर जोन के रूप में 1150 वर्ग किमी) में फैला है।
इस पार्क को हिम तेंदुओं के घर के रूप में भी जाना जाता है तथा यह कई अन्य लुप्तप्राय जानवरों जैसे साइबेरियन इबेक्स, भारल, वीसेल, रेड फॉक्स और मार्टन का प्राकृतिक आवास भी है।

3. इन्दरकिला नेशनल पार्क:
इन्दरकिला नेशनल पार्क  की स्थापना 2010 में हुई थी। यह 104 वर्ग किलोमीटर (40 वर्ग मील) के क्षेत्र में फैला हुआ है। राष्ट्रीय उद्यान कुल्लू जिले में स्थित है और कुल्लू मनाली हवाई अड्डे से 46 किलोमीटर दूर है। यह नेशनल पार्क विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों और जीवों का संरक्षण करता है।
इन्देराकिल्ला नेशनल पार्क मुख्य रूप से बाघों के संरक्षण के लिया बनाया गया था।

4. खीरगंगा राष्ट्रीय उद्यान:
खीरगंगा पार्वती घाटी में 3050 मीटर की ऊँचाई पर स्थित एक छोटा सा गाँव है इसी गाँव के नाम पर कुल्लू जिले में वर्ष 2010 में स्थापित, खीरगंगा राष्ट्रीय उद्यान जो की भुंतर

12 July 2020

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान-HPGK-2020/16

Q.1 पुंग खड किस नदी की सहायक नदी है?
HP Exams Adda-HPGK-2020/16
A) रावी
B) व्यास✔
C) सतलुज
D) यमुना

Q.2 पंजाब की सीमा से लगने वाले हिमाचल के जिले निम्न में से कौन से हैं?
HP Exams Adda-HPGK-2020/16
A) सोलन, कुल्लू, ऊना, व काँगड़ा
B) सोलन, बिलासपुर, ऊना, चम्बा
C) सोलन, बिलासपुर,ऊना व काँगड़ा✔
D) सोलन,बिलासपुर,ऊना व शिमला

Q.3 मैनरैंग दर्रा कहाँ से कहाँ तक है?
HP Exams Adda-HPGK-2020/16
A) किन्नौर से तिब्बत तक
B) चम्बा से भरमौर तक
C) चम्बा से काँगड़ा
D) किन्नौर से स्पीति तक✔


Q.4 किल्लाड़ कहाँ पर स्थित है?
HP Exams Adda -HPGK-2020/16
A) चम्बा
B) डलहौजी
C) चम्बा

10 July 2020

संविधान क्विज-2020/10

संविधान क्विज-2020/10 को  PDF फ़ाइल में अपलोड किया जा रहा है इसे डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें



7 July 2020

Himachal Pradesh Gramin Bank Recruitment Notification 2020

HP Gramin Bank Recruitment 2020  Check Important dates, exam pattern, fees, and other details, follow the link given below.
Application Fee

Application Fees for Officer (Scale I, II & III)
SC/ST/PWBD candidates. – Rs.175/-
For all others Candidate: 850/-
IBPS RRB Application Fees for Office Assistant (Multipurpose)
Rs.175/- for SC/ST/PWBD/EXSM candidates.
Rs.850/- for all others

Important Date

Starting Date to Apply Online: 01-07-2020
Closing Date to Apply Online: 21-07-2020

Total Vacancies: 119 (Himachal Pradesh)

Office Assistant (Clerk) :

 68 Post
General : 28 Post
SC : 10 Post
ST : 05 Post
OBC : 18 Post
EWS : 07 Post

Scale-1 Officer : 39 Post
General : 16 Post
SC : 06 Post
ST : 03 Post
OBC : 10 Post
EWS : 04 Post

Officer Scale II (Treasury Manager : 01 Post (UR)

Officer Scale II (IT) : 01 Post (UR)


Office Assistant: Bachelor’s degree in any discipline from a recognized University or its equivalent

Scale-1 Officer :Bachelor’s degree in any discipline from a recognized University or its equivalent

Treasury Manager: Chartered Accountant or MBA in Finance from a recognized university/ institution

IT Manager: Bachelor’s degree from a recognised University in Electronics / Communication / Computer Science / Information Technology
Office Assistant (Clerk) – Between 18 years and 28 years i.e. candidates should have not been born earlier than 02.07.1992 and later than 01.07.2002 (both dates inclusive)
Officer Scale- I (Assistant Manager)- Above 18 years – Below 30 years i.e. candidates should not have been born earlier than 03.07.1990 and later than 30.06.2002 (both dates inclusive)



Find Other Jobs Here

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गीत

हिमाचल प्रदेश के लोक गीत बहुत मधुर और आनंददायक हैं। इन लोक-गीतों का विषय सामान्य जीवन से लेकर इतिहास, धर्म, पुराण आदि सभी से संबंधित हो सकता है। परन्तु प्रायः गाए जाने वाले लोक-गीत प्रेम- वीर-गाथाओं, देव-स्तुतियों, ऋतु-प्रभात और सामाजिक बंधनों, सामाजिक उत्सवों आदि से सम्बन्धित हैं। हर्ष और वेदना दोनों की इनमें अनुभूति होती है। ये लोक-गीत एकल, युगल या सामूहिक रूप से गाए जाने वाले हैं। रचयिता कोई गायन विशेषज्ञ नहीं बल्कि ये किन्हीं सरस ह्रदय से निकली स्वच्छन्द लयात्मक आवाज है। किसी भी उत्सव, त्यौहार या मेले में गाते समय स्थानीय वाद्य यंत्रों का गायन के साथ प्रयोग किया जा सकता है।

1. बिहाइयां:
हिमाचल प्रदेश में जन्म तथा विवाह सम्बन्धी लोक गीत अति प्रसिद्ध हैं। जन्म, नामकरण, मुण्डन आदि संस्कारों के समय गाए जाने वाले गीतों को ‘ बिहाइयां‘ कहते हैं।

2. सुहाग :
कन्या के विवाह के समय गाये जाने वाले लोक गीतों के ‘ सुहाग‘ कहते हैं।

3. घोड़ी:
विवाह की रस्म पूरी होने के बाद विदाई गीत गाये जाते हैं, इन रस्मो को कांगड़ा में घोड़ी कहा जाता है। विवाह सम्बन्धी कुछ अन्य गीतों को ‘ सेठणियां ‘ भी कहते हैं।

4. कुंजू-चंचलो:
हिमाचल में श्रृंगार रस के लोकगीतों का भी विशेष महत्त्व है। कुल्लू और कांगड़ा के प्रेम गीत कुंजू-चंचलो (Kunju-Chanchla) हिमाचल में उसी प्रकार से विख्यात हैं, जिस प्रकार हीर-रांझा के प्रेम गीत हैं। ये गीत प्रेम की प्रबल भावनाओं से ओतप्रोत हैं।

5. झुरी गीत:
सिरमौर के श्रृंगार रस से भरे झुरी गीत कोमल भावनाओं को प्रस्तुत करते हैं। झूरी पहाड़ी भाषा के झूर
शबद् का स्त्रीलिंग है जिसका अर्थ अनुभव करना होता है। वास्तव में ‘झुरी

6 July 2020

मंडी जिला में टेट मेरिट पर पांच जेबीटी को तैनाती


मंडी। प्रारंभिक शिक्षा विभाग मंडी ने टेट मेरिट से 5 जेबीटी को जिलाभर के विभिन्न स्कूलों में तैनाती दी है। शिक्षा विभाग ने 2017 से जेबीटी शिक्षकों के पदों को भरने के लिए टेट मेरिट आधार पर काउंसलिंग की थी। 

शिक्षा विभाग ने शिक्षा विभाग ने कुल्लू जिला की रजनी को शिक्षा खंड सदर-2 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला सदोआ में तैनाती दी है। इसके अलावा कांगड़ा की कविता रानी को शिक्षा खंड द्रंग-2 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला नसधरा, मंडी की वंदना देवी को शिक्षा खंड द्रंग-1 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला बोचिंग, शिमला के महेंद्र को शिक्षा खंड करसोग-2 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला सैंथल जबकि ऊना के बलजीत सिंह को शिक्षा खंड सराज-2 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला बनोटी में तैनाती दी है। कार्यकारी उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग नरेंद्र जंवाल ने कहा कि विभाग टेट मेरिट से 5 जेबीटी को तैनाती दी गई है और 15 दिन के भीतर ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं।



सौजन्य: अमर उजाला