Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

30 June 2020

हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान-HPGK-2020/15(HP ALLIED 2019+HAS 2016)


Q.1 शिपकी नामक स्थान पर सतलुज नदी किस पर्वत श्रृंखला को विभक्त करती है ?(HP ALIIED SERVICES PREL.  2019 )
HP EXAMS ADDA-HPGK-2020/15
(A) जास्कर✔️
(B) पीर पंजाल
(C) धौलाधार
(D) शिवालिक

Q.2 भरमौर नगर की स्थापना किसने की जिसे राज्य की राजधानी भी बनाया गया ?(HP ALIIED SERVICES PREL.  2019 )
HP EXAMS ADDA-HPGK-2020/15
(A) मेरु वर्मन✔️
(B) आदि वर्मन
(C) साहिल वर्मन
(D) ललित वर्मन

Q.3 लाहौल और स्पिति की किस घाटी को जिले का ‘बाग और अन्न भण्डार’ कहा जाता है?
(HP ALIIED SERVICES PREL.  2019 )
HP EXAMS ADDA-HPGK-2020/15
(A) चन्द्रा घाटी
(B) भागा घाटी
(C) गारा घाटी
(D) पट्टन घाटी✔️

Q.4 ‘तिचिग-मिचिग’, ‘छेतपा’ और ‘ती दारंग शिशे’ किन्नौर जिले में निम्नलिखित में से किसके प्रकार हैं ?
(HP ALIIED SERVICES PREL.  2019 )
HP EXAMS ADDA-HPGK-2020/15
(A) प्रशंसा/पुरस्कार

(B) सजा✔️
(C) उत्सव
(D) पोशाक

Q.5 ‘हिमालय की सांस्कृतिक विरासत’ नामक पुस्तक के रचयिता कौन हैं ?
(HP ALIIED SERVICES PREL.  2019 )
HP EXAMS ADDA-HPGK-2020/15
(A) एच.के. मिट्टू
(B) वी.सी. ओहरी
(C) जी.डी. खोसला
(D) के.एल. वैद्य✔️

Q.6 हि.प्र. के किस क्षेत्र में वार्षिक वर्षा 1500 मिमी. से 1800 मिमी. तक रहती है ?(HP ALIIED SERVICES PREL.  2019 )
HP EXAMS ADDA-HPGK-2020/15
(A) बाह्य हिमालय क्षेत्र✔️
(B) आन्तरिक हिमालय क्षेत्र
(C) बृहत् हिमालय क्षेत्र
(D) उच्चतर हिमालय क्षेत्र

Q.7 स्पिति नस्ल के घोड़ों की प्रजाति को संरक्षित रखने के उद्देश्य से हि.प्र. सरकार ने किस स्थान पर घोड़ा प्रजनन प्रक्षेत्र स्थापित किया है ?
(HP ALIIED SERVICES PREL.  2019 )
HP EXAMS ADDA-HPGK-2020/15
(A) ‘नाको’ किन्नौर में
(B) ‘काजा’ लाहौल एवं स्पिति में
(C) ‘लरी’ लाहौल एवं स्पिति में✔️
(D) ‘छितकुल’ किन्नौर में

Q.8 यूनान के विद्वान सतलुज नदी को किस नाम से पुकारते थे ?(HAS Prel. 2016)
HP EXAMS ADDA-HPGK-2020/15
(A) जंगती
(B) मुकसांग
(C) हिसिडरस✔️
(D) सतुद्री

Q.9 शिमला जिले की जुब्बल तहसील में हाटकोटी स्थित हाटेश्वरी मन्दिर की वास्तुकला शैली क्या है ?
(HAS Prel. 2016
HP EXAMS) ADDA-HPGK-2020/15
(A). बन्द छत
(B). पैगोदा
(C). शिखर शैली✔️
(D) स्तूपाकार शैली

Q.10 किस हिमाचली क्रांतिकारी ने स्वतंत्रता पूर्व लाहौर से सुदर्शन चक्र नामक पत्रिका का सम्पादन किया ?
(HAS Prel. 2016
HP EXAMS) ADDA-HPGK-2020/15
(A) यशपाल
(B) इन्द्रपाल✔️
(C) शेरजंग
(D) स्वामी कृष्णानन्द

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.