Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

27 February 2020

Current Affairs Quiz-CA-2020/02(खेल जगत)

Q.1 22 फरवरी, 2020 को किस फुटबॉलर ने 1000वां मैच खेलने की उपलब्धि प्राप्त की?
HP Exams Adda-CA-2020/02
(a) लियोनल मेसी
(b) किस्टियानो रोनाल्डो✔
(c) नेमार जूनियर
(d) आन्द्रे इनिएस्ता

Q.2 फरवरी, 2020 को चेन्नई में संपन्न एनटीटी एएसटीसी ट्रायथलन एशिया कप, 2020 के पुरुष वर्ग का खिताब किसने जीत लिया?
HP Exams Adda-CA-2020/02
(a) आंस्कर कोगिंस
(b) डैन मैकिंटोस
(c) ओगजेन स्टोजानोविच✔
(d) रिचर्ड वर्गा

Q.3 21 फरवरी, 2020 को किस भारतीय क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास की घोषणा कर दी?
HP Exams Adda-CA-2020/02
(a) प्रज्ञान ओझा✔
(b) उमेश यादव
(c) दिनेश कार्तिक
(d) महेंद्र सिंह धौनी

Q.4 फरवरी, 2020 में एशियन कुश्ती चैंपियनशिप, 2020 कहां संपन्न हुई?
HP Exams Adda-CA-2020/02
(a) ढाका, बांग्लादेश
(b) इस्लामाबाद, पाकिस्तान

(c) नई दिल्ली, भारत✔
(d) काठमांडू, नेपाल

Q.5 फरवरी, 2020 को संपन्न 34 वें कांस ओपन चेस टूर्नामेंट, 2020 का खिताब किसने जीता?
HP Exams Adda-CA-2020/02
(a) जी.बी. हर्षवर्धन
(b) शिवा महादेवन
(c) डी. गुकेश✔
(d) चेन जेंग

Q.6 फरवरी, 2020 में भारत के किस क्रिकेट स्टेडियम को ‘गोल्ड ग्रीन बिल्डिंग रेटिंग’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया?
HP Exams Adda-CA-2020/02
(a) ग्रीन पार्क
(b) इडेन गार्डेन
(c) वानखेड़े
(d) मोटेरा✔

Q.7 हाल ही में ब्लेचर रिपोर्ट द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार एक ट्वीट से विश्व में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला खिलाड़ी कौन है?
HP Exams Adda-CA-2020/02
(a) क्रिस्टियानो रोनाल्डो✔
(b) आंद्रेस इनिएस्ता
(c) नेमार जूनियर
(d) विराट कोहली

Q.8 अंडर-17 महिला विश्वकप फुटबॉल टूर्नामेंट, 2020 का आयोजन भारत के 5 शहरों में किया जाएगा। निम्न में से कौन-सा शहर इसमें शामिल नहीं है?
HP Exams Adda-CA-2020/02
(a) अहमदाबाद
(b) नवीं मुंबई
(c) भुवनेश्वर
(d) नई दिल्ली✔

Q.9 एशियाई फुटबॉल परिसंघ महिला एशिया कप, 2022 का आयोजन किस देश में किया जाएगा?
HP Exams Adda-CA-2020/02
(a) भारत✔
(b) चीनी ताइपे
(c) उज्बेकिस्तान
(d) जापान

Q.10 18 फरवरी, 2020 को केंद्र सरकार ने किसे पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण का नया अध्यक्ष नियुक्त किया?
HP Exams Adda-CA-2020/02
(a) सुप्रतिम बंधोपाध्याय✔
(b) नीरज मित्तल
(c) सुधीर भार्गव
(d) सुभाष खुंतिया

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.