Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

4 May 2019

HPPSC शिमला द्वारा एलाइड सर्विसेस परीक्षा-2018 (प्री0) का रिजल्ट घोषित

प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एलाइड सर्विसेस 2018 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग की सचिव एकता कापटा ने बताया कि 44,772 अभ्यर्थियों ने एलाइड सर्विसेस 2018 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन किया था।

इनमें से 41,373 अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए गए। प्रदेश में 7 अप्रैल को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 28,358 आवेदकों ने परीक्षा दी थी। 584 अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली है।

इन अभ्यर्थियों को अब मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। 24 मई तक मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन किया जा सकता है। मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने को एप्लीकेशन फॉर्म आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें विभागों की च्वाइस भी अभ्यर्थियों को भरकर देनी पड़ेगी।  


CLICK HERE TO DOWNLOAD RESULT

                                                                     स्त्रोत :अमर उजाला 

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.