Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

28 May 2019

Current Affairs Quiz-CA-1910

Q.1 आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री का क्या नाम है जिन्होंने 23 मई 2019 को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया?
HP Exams Adda-CA-1910
A)   वाई॰ एस॰ राजशेखर रेड्डी
B)    एन॰टी॰ रमाराव
C)   चंद्रबाबू नायडू✔
D)    एन॰ किरण कुमार रेड्डी

Q.2 निम्नलिखित में से किसे हाल ही में बुकर इंटरनेशनल पुरस्कार प्राप्त हुआ है?
HP Exams Adda-CA-1910
A)    जोखा अलार्थी✔
B)    जेमिमा अर्नोल्ड
C)   केविन जूड
D)    एम्ब्रिशिया पार्कर

Q.3 जोको विडोडो हाल ही में दूसरी बार किस देश के राष्ट्रपति बने हैं?
HP Exams Adda-CA-1910
A)    इंडोनेशिया✔
B)    भूटान
C)    इराक
D)    फिनलैंड

Q.4 हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका ने दक्षिण कोरिया और किस देश को एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल बेचे जाने के लिए मंज़ूरी दी?
HP Exams Adda-CA-1910
A)    नेपाल
B)    चीन
C)    रूस

D)    जापान✔

Q.5 लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की कुल 80 सीटों में से कितनी सीटों पर जीत दर्ज की है?
HP Exams Adda-CA-1910
A)    52
B)    59
C)    62✔
D)    70

Q.6 हाल ही में किस भारतीय डॉक्टर को ‘ग्लोबल एशियन ऑफ़ द इयर 2018-19’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
HP Exams Adda-CA-1910
A)    अम्बरीश सिंघवी
B)   हेमा दिवाकर✔
C)    विवेक पवार
D)    ममता राजदान

Q.7 बच्चों के अधिकारों के लिए काम करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय संगठन द्वारा जारी ‘किड्स राइट्स इंडेक्स’ में भारत को कौन सा स्थान मिला है?
HP Exams Adda-CA-1910
A)   110
B)   112
C)   115
D)   117✔

Q.8 भारत में हाल ही में किस वायुसेना के विमान में स्वदेशी बायो-जेट ईंधन के प्रयोग हेतु मंजूरी दी गई है?
HP Exams Adda-CA-1910
A)   एएन-32✔
B)    क्यूएक्स-45
C)   डोर्नियर-228
D)   ग्लोबल-5000

Q.9 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निम्नलिखित में से किस तारीख को शपथ ग्रहण करेंगे?
HP Exams Adda-CA-1910
A)   29 मई
B)    30 मई✔
C)   1 जून
D)   2 जून

Q.10 भारतीय लोकसभा चुनाव 2019 में चुनी गई देश की सबसे युवा सांसद का नाम क्या है?
HP Exams Adda-CA-1910
A) अंबिका सिंह
B)    ललिता कुमारी
C)   चंद्राणी मुर्मू✔
D)   प्रतिभा आनंद

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.