Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

1 April 2019

Current Affairs Quiz-CA-1907

Q.1 कौन व्यक्ति हाल ही में, UPSC के चेयरमैन नियुक्त किये गये है?
HP Exams Adda-CA-1907
(A) राजपाल सिंह
(B) सुभाष मीणा
(C) अरविंद सक्सेना✔
(D) लक्ष्मण सिन्हा

Q.2 जेट एयरवेज के संस्थापक और चेयरमैन का क्या नाम है जिन्होंने हाल ही में पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?
(A)  देवेन्द्र पठानिया
(B) अमित बर्मन
(C)  सिद्धार्थ रॉय
(D)  नरेश गोयल✔

Q.3 किस देश की सरकार ने हाल ही में, 200, 500 और 2000 रुपये के भारतीय नोट पर प्रतिबन्ध लगाया है?
HP Exams Adda-CA-1907
(A) नेपाल ✔
(B) अफगानिस्तान
(C) श्रीलंका
(D) चीन

Q.4 सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य में पहाड़ियों, टीलों और ऐसे सार्वजनिक स्थलों पर राजनीतिक नारों, नेताओं की तस्वीरें और विज्ञापनों पर बैन लगा दिया है जिससे पर्यावरण का स्वरूप बिगड़ता हो?
HP Exams Adda-CA-1907
(A)  बिहार
(B)  पंजाब

(C) तमिलनाडु✔
(D)  झारखंड

Q.5 निम्नलिखित में से किसे हाल ही में नौसेना प्रमुख पद के लिए चयनित किया गया है?
HP Exams Adda-CA-1907
(A) वाईस एडमिरल करमबीर सिंह✔
(B) वाईस एडमिरल जोगेश्वर सिंह
(C) वाईस एडमिरल अनूप नायक
(D) वाईस एडमिरल चेतेश्वर सिंह

Q.6 कौन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हाल ही में, ICC क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किये गये है?
HP Exams Adda-CA-1907
(A) माईकल क्लार्क
(B) रिकी पोंटिंग ✔
(C) माईकल हस्सी
(D) एडम गिलक्रिस्ट

Q.7 किस देश ने हाल ही में, इंटरनेशनल व्हेलिंग कमीशन (IWC) से अलग होने का फैसला किया है?
HP Exams Adda-CA-1907
(A) हंगरी
(B) जापान✔
(C) मंगोलिया
(D) माली

Q.8 हाल ही में, प्रशिद व्यक्तित्व ‘अरुण भादुड़ी’ का निधन हुआ है, वह थे?
HP Exams Adda-CA-1907
(A) चित्रकार
(B) वैज्ञानिक
(C) गायक✔
(D) लेखक

Q.9 हाल ही में, कौन वर्ल्ड टूर फाइनल्स जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बनी है?
HP Exams Adda-CA-1907
(A) अश्विनी पोंनाप्पा
(B) पीवी सिंधु✔
(C) ज्वाला गुत्ता
(D) साईना नेहवाल

Q.10 हाल ही में, अंडमान निकोबार द्वीप समूह के द्वीपों का नाम बदला गया है, जहाँ रॉस द्वीप का नया नाम है?
HP Exams Adda-CA-1907
(A) महात्मा गाँधी
(B) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस✔
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) भगत सिंह

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.