Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

13 February 2019

Current Affairs Quiz-CA-1905

Q.1 निम्नलिखित में से किस भारतीय इतिहासकार को इज़राइल के प्रसिद्ध डेन डेविड पुरस्कार के लिए चुना गया है?
HP Exams Adda-CA-1905
A) मनीष गोस्वामी
B) अरविन्द गायकवाड़
C) विपिन नारायणदास
D)  संजय सुब्रमण्यम✔

Q.2 बजट 2019 में घोषित किसान सम्मान निधि योजना के तहत छोटे किसानों को सालभर में कितनी राशि का आय समर्थन दिया जायेगा?
HP Exams Adda-CA-1905
A) 6000 रुपये✔
B) 8000 रुपये
C) 9000 रुपये
D) 10,000 रुपये

Q.3 हाल ही में मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी द्वारा किये गये अध्ययन में समुद्रों के रंग बदलने की बात कही गई है. इस शोध के अनुसार आने वाले समय में ‘ध्रुवीय समुद्रों’ का रंग क्या हो जायेगा?
HP Exams Adda-CA-1905
A) हरा
B) गहरा हरा✔
C) गुलाबी
D) गहरा गुलाबी

Q.4 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस राज्य में आयोजित स्वच्छ शक्ति-2019 कार्यक्रम में भाग लिया और स्वच्छ शक्ति पुरस्कार प्रदान किये?
HP Exams Adda-CA-1905
A) हरियाणा✔
B) झारखंड 
C) ओडिशा
D) सिक्किम

Q.5 हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मिथिलाक्षर के संरक्षण हेतु किस स्थान पर पांडुलिपि केंद्र की स्थापना करने की घोषणा की है?
HP Exams Adda-CA-1905
A)   पटना

B)   छपरा
C)   दरभंगा✔
D)   मुजफ्फरपुर

Q.6 भारतीय वायुसेना को हाल ही में अमेरिका से कौन से हेलिकॉप्टरों की पहली खेप प्राप्त हुई है?
HP Exams Adda-CA-1905
A)    राफ्टर
B)   चिनूक✔
C)  अपाचे
D)  डेलोयट

Q.7 किस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को 2019 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के सहायक कोच नियुक्त किया गया हैं?
HP Exams Adda-CA-1905
A)   स्टीव स्मिथ
B)   रिकी पॉन्टिंग✔
C)   मार्क टेलर
D)   माइकल क्लार्क

Q.8 रियो ओलंपिक्स रजत विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने चीनी स्पोर्ट्स ब्रैंड ली निंग के साथ कितने साल के लिए 50 करोड़ रुपये की स्पॉन्सरशिप डील साइन की है?
HP Exams Adda-CA-1905
A)   7 साल
B)  10 साल
C)   4 साल✔
D)  5 साल

Q.9 न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 10 फरवरी 2019 को हैमिल्टन में तीसरा मैच खेलने के साथ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कितने टी-20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं?
HP Exams Adda-CA-1905
A)  200 टी-20
B)  150 टी-20
C)   400 टी-20
D)  300 टी-20✔

Q.10 संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी ने अरबी और अंग्रेजी के बाद किस भाषा को न्यायालय में इस्तेमाल के लिए तीसरी आधिकारिक भाषा के रूप में शामिल कर लिया है?
HP Exams Adda-CA-1905
A)  हिंदी✔
B)  पंजाबी
C)  भोजपुरी
D)  उर्दू

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.