Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

6 February 2019

Current Affairs Quiz-1904

Q.1 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 06 फरवरी 2019 को देश के जाने माने कितने कलाकारों को वर्ष 2017 के संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान करेंगे?
HP Exams Adda-CA-1904
A) 42✔
B) 50
C) 60
D) 55

Q.2 निम्नलिखित में से कौन सी महिला क्रिकेटर 100 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाली पहली एशियाई महिला क्रिकेटर बनीं हैं?
HP Exams Adda-CA-1904
A) मिताली राज
B)अमनप्रीत कौर
C) सना मीर✔
D) वहीदा रहमान

Q.3 हाल ही में नासा की हबल दूरबीन द्वारा खोजी गई बौनी (Dwarf) आकाशगंगा को क्या नाम दिया गया है?
HP Exams Adda-CA-1904
A) बेदिन-1✔
B) इन्सिगना-11
C) रेविन-1
D) कायरो-23

Q.4 पूरी दुनिया में किस दिन विश्व आर्द्रभूमि दिवस मनाया जाता है?
HP Exams Adda-CA-1904
A) 02 फरवरी✔
B) 03 फरवरी
C) 04 फरवरी

D) 05 फरवरी

Q.5 किस राज्य में चल रहे एंडोसल्फान आंदोलन को हाल ही में समाप्त करने की घोषणा कर दी गई है?
HP Exams Adda-CA-1904
A) बिहार
B) तमिलनाडु
C)  केरल✔
D)  आंध्र प्रदेश

Q.6 केंद्र सरकार ने नियमों में बदलाव कर महिलाओं को खदानों में ज़मीन के नीचे सुबह 6 बजे से शाम कितने बजे तक नौकरी करने की अनुमति दी है?
HP Exams Adda-CA-1904
A) 8 बजे तक
B)10 बजे तक
C) 9 बजे तक
D) 7 बजे तक✔

Q.7 आईसीसी की ताज़ा महिला वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में 3 स्थान की छलांग लगाकर किस भारतीय ओपनर ने पहला स्थान हासिल कर लिया है?
HP Exams Adda-CA-1904
A)  दीप्ति शर्मा
B)  झूलन गोस्वामी
C)  स्मृति मंधाना✔
D)  मिताली राज

Q.8 उज़्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्ज़ियोयेव के आदेश पर देश में किस विषय को पढ़ाने पर लगा बैन हटा लिया गया है?
HP Exams Adda-CA-1904
A)  गणित
B)  हिंदी
C)  इतिहास
D)  राजनीति शास्त्र्✔

Q.9 नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2019 के विरोध में निम्न में से किस मणिपुरी फिल्मकार ने अपना पद्मश्री पुरस्कार लौटा दिया है?
HP Exams Adda-CA-1904
A)  राहुल शर्मा
B) अरिबम श्याम शर्मा✔
C)  मोहन सचदेवा
D)  ओबराय वर्मा

Q.10 निम्नलिखित में से किसे हाल ही में सीबीआई का निदेशक नियुक्त किया गया है?
HP Exams Adda-CA-1904
A) ए.बी. वर्मा
B) सी.के.चौधरी
C) ऋषि कुमार शुक्ला✔
D) आशुतोष कुमार जैन

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.