Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

31 January 2019

Current Affairs Quiz-CA-1903

Q.1 देश की पहली डिजिटल साइन लैंग्वेज लैब कहां स्थापित की गई है?
HP Exams Adda-CA-1903
(a) नई दिल्ली
(b) गुरुग्राम✔
(c) हैदराबाद
(d) भोपाल

Q.2 21 जनवरी, 2019 को जारी वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धा सूचकांक, 2019 में भारत का कौन-सा स्थान रहा?
HP Exams Adda-CA-1903
(a) 80वां✔
(b) 75वां
(c) 85वां
(d) 70वां

Q.3 हाल ही में निम्न में से किस देश के राष्ट्रीयकृत बैंक ने 100 रुपये से उच्च मूल्य वर्ग की भारतीय नोटों के प्रयोग को प्रतिबंधित कर दिया है?
HP Exams Adda-CA-1903
(a) भूटान
(b) नेपाल✔
(c) बांग्लादेश
(d) श्रीलंका

Q.4 जनवरी, 2019 को प्रो. जगजीत सिंह चोपड़ा का निधन हो गया। वह थे-
HP Exams Adda-CA-1903
(a) कॉर्डियोलॉजिस्ट

(b) न्यूरोलॉजिस्ट✔
(c) एन्थ्रोपोलॉजिस्ट
(d) साहित्यकार

Q.5 हाल ही में यूनेस्को द्वारा किस शहर को ‘2020 हेतु विश्व वास्तुकला राजधानी’ घोषित किया गया?
HP Exams Adda-CA-1903
(a) रियो डी जेनेरियो ✔
(b) पेरिस
(c) मेलबोर्न
(d) न्यूयॉर्क

Q.6 पुस्तक ‘द हार्टफुलनेस वे’ के लेखक कौन हैं?
HP Exams ADDA-CA-1903
(a) जोशुआ पोलॉक और अभय पांड्या
(b) कमलेश डी. पटेल और सी.बी. पटेल
(c) कमलेश डी. पटेल और जोशुआ पोलॉक✔
(d) जील मोदी और जोशुआ पोलॉक

Q.7 गोदावरी-कावेरी लिंक परियोजना की अनुमानित लागत कितनी है? 
HP EXAMS ADDA-CA-1903
(a) 60 हजार करोड़ रु. ✔
(b) 70 हजार करोड़ रु.
(c) 40 हजार करोड़ रु.
(d) 30 हजार करोड़ रु.

Q.8 हाल ही में किस देश के उन्नत एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली ‘एरो-3’ का सफल परीक्षण किया? 
HP Exams Adda-CA-1903
(a) इस्राइल ✔
(b) फ्रांस
(c) ईरान
(d) चीन

Q.9 हाल ही में किस प्रतिष्ठित कंपनी ने शिक्षकों के लिए भारत की पहली पॉलिसी हैक (Policy Hack) का शुभारंभ किया है? 
HP Exams Adda-CA-1903
(a) डेल (Dell) ✔
(b) इन्फोसिस (Infosis)
(c) आईबीएम (IBM)
(d) गूगल (Google)

Q.10 14 जनवरी, 2019 को किस भारतीय राजनेता को ‘प्रथम फिलिप कोटलर प्रेशिडेंशियल अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया?
HP Exams Adda-CA-1903
(a) जनरल वी.के. सिंह
(b) नरेंद्र मोदी✔
(c) सुषमा स्वराज
(d) डॉ. हर्षवर्धन

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.