Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

30 November 2018

सामान्य ज्ञान Quiz-53( Based on Current Affairs)

Q.1 हाल ही में कौन भारत के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त हुए?
HP Exams Adda
(a) अशोक लवासा
(b) सुनील अरोड़ा✔
(c) अशोक कुमार माथुर
(d) राजेश अरोड़ा

Q.2 हाल ही में भारतीय रेलवे ने कब से देशभर में अनारक्षित टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग सेवा का शुभारंभ किया?
HP Exams Adda
(a) 31 अक्टूबर, 2018
(b) 25 अक्टूबर, 2018
(c) 20 अक्टूबर, 2018
(d) 1 नवंबर, 2018✔

Q.3 2 नवंबर, 2018 को भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संजय कुमार वर्मा किस देश में भारत के नए राजदूत नियुक्त हुए?
HP Exams Adda
(a) ईरान
(b) इटली

(c) जापान✔
(d) ब्राजील

Q.4 05 नवंबर, 2018 को भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी गद्दाम धर्मेंद्र किस देश में भारत के अगले राजदूत नियुक्त हुए?
HP Exams Adda
(a) इराक

(b) ईरान✔
(c) जापान
(d) ब्राजील

Q.5 हाल ही में संपन्न मलेशियन मोटो ग्रैंड प्रिक्स, 2018 का खिताब किसने जीता?
HP Exams Adda
(a) एलेक्स रिन्स
(b) मार्क मारक्वेज✔
(c) जोहान जारको
(d) मावेरिक विनालेस

Q.6 2 नवंबर, 2018 को न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन ने किस उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण किया?
HP Exams Adda
(a) मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय
(b) उत्तराखंड उच्च न्यायालय✔
(c) सिक्किम उच्च न्यायालय
(d) इलाहाबाद उच्च न्यायालय

Q.7 ‘पत्रकारों के विरुद्ध अपराधों के लिए प्रतिरोध को समाप्त करने हेतु अंतरराष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया जाता है?
HP Exams Adda
(a) 2 नवंबर✔
(b) 4 नवंबर
(c) 6 नवंबर
(d) 3 नवंबर

Q.8 हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की?
HP Exams Adda
(a) रोहित शर्मा
(b) अंबाती रायडू✔
(c) के.एल. राहुल
(d) मनीष पांडे

Q.9 02 नवंबर, 2018 को ‘रोम अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के वीडियोसिटा, 2018’ में भारतीय मंडप का उद्घाटन हुआ। इस फिल्म महोत्सव में भारत की ओर से एकमात्र प्रविष्टि है-
HP Exams Adda
(a)  न्यूटन
(b) विलेज रॉकस्टार्स
(c)  सिंजर
(d) हमारे प्यारे प्रधानमंत्री✔

Q.10 ‘विश्व सुनामी जागरूकता दिवस’ कब मनाया जाता है?
HP Exams Adda
(a) 6 नवंबर
(b) 3 नवंबर
(c) 5 नवंबर✔
(d) 8 नवंबर

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.