Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

16 September 2018

संविधान Quiz-PLT-12

Q.1 संविधान का अनुच्छेद 312 सम्बन्धित है -
HP Exams Adda-PLT-12
A) अखिल भारतीय सेवाअों से✔
B) प्रवक्ताओं से
C) हिन्दी भाषा में
D) राष्ट्रपति से

Q.2 भारतीय संविधान की कौन - सी विशेष व्यवस्था दक्षिण अफ्रीका के संविधान से ली गई है -
HP Exams Adda-PLT-12
A) संसदीय प्रणाली
B) मूल अधिकार
C) संविधान संशोधन✔
D) मूल कर्तव्य

Q.3 निम्नलिखित में से कौन - सा अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद - 32 के अन्तर्गत प्रवर्तित किये जा सकते है -
HP Exams Adda-PLT-12
A) संवैधानिक अधिकार

B) मौलिक अधिकार✔
C) सांविधिक अधिकार
D) उपरोक्त सभी

Q.4 वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कितने न्यायाधीश का प्रावधान किया गया है 
HP Exams Adda-PLT-12
A) 20
B) 22
C) 25
D) 30✔

Q.5 निम्नलिखित उपराष्ट्रपतियों मे से कौन निर्विरोध नहीं चुने गए -
HP Exams Adda-PLT-12
A) डां . एस . राधाकृष्णन
B) एम . हिदायतुल्ला
C) डां . शकर दयाल शर्मा
D) के . आर . नारायणन✔

Q.6 भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों का शामिल करने क पीछे मुख्य उद्देश्य क्या था -
HP Exams Adda-PLT-12
A) कल्याणकारी राज्य की स्थापना✔
B) धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना करना
C) सरकार के निरंकुश कार्यो पर नियंत्रण करना
D) नागरिकों के विकास के लिए सर्वोतम अवसर प्रदान करना

Q.7 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मालिक कर्तव्यों की चर्चा की गई है -
HP Exams Adda-PLT-12
A) अनुच्छेद 50 ए
B) अनुच्छेद 51 ए✔
C) अनुच्छेद 49 ए
D) अनुच्छेद 52 ए

Q.8 वर्ष 2012 का 97 वां संविधान अधिनियम किस विषय से संबधित है -
HP Exams Adda-PLT-12
A) 14 वर्ष की आयु तक के बच्चे की मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा से
B) सहकारी समितियों के गठन एवं क्रिया - कलाप से✔
C) आतंकवाद को खत्म करने के उपायों से
D) भ्रष्टाचार को रोकने के लिए लोक पाल के प्रावधान से

Q.9 भारत के किस राष्ट्रपति की मृत्यु कार्यकाल पूरा करने से पूर्व हो गई थी -
HP Exams Adda-PLT-12
A) डां . राजेन्द्र प्रसाद
B) डा . एस . राधाकृष्णन
C) डा . जाकिर हुसैन✔
D) वी . वी . गिरी

Q.10 भारत के राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियों निम्नलिखित में से किस देश की देन है -
HP Exams Adda-PLT-12
A) कनाड़ा के संविधान की
B) आस्ट्रेलिया के संविधान की
C) जर्मनी के वीमर संविधान की✔
D) अमेरिका के संविधान की

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.