Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

23 September 2018

हिंदी व्याकरण Quiz-HND-22

Q.1 “रघुपति राघव राजा राम” पक्ति में कौन सा अलंकार है?
HP Exams Adda-HND-22
A) श्लेष
B) यमक
C) अनुप्रास✔
D) अन्त्यानुप्रास

Q.2 खेत का तत्सम शब्द है-
HP Exams Adda-HND-22
A) क्षेत्र✔
B) खेद
C) कृत
D) चैत्र

Q.3 निम्न में से जातिवाचक संज्ञा का उदहारण है-
HP Exams Adda-HND-22
A) सतीश
B) मोहन
C) अपूर्व

D) आम✔

Q.4 ‘केर-बेर का संग होना’ मुहावरा किस परिद्रश्य में प्रयुक्त होगा?
HP Exams Adda-HND-22
A) षणयंत्र कारियों का समूह✔
B) विरुद्ध स्वभाव वालों का समूह
C) गलत मानसिकता वालों का समूह
D) समन्वय गठित समूह्नके लिए

Q.5 अकिंचन निम्न में से किसका समानार्थी/पर्यायवाची शब्द है?
HP Exams Adda-HND-22
A) अचेत
B)  दुष्ट
C) दरिद्र✔
D) आकुल

Q.6 “ऐसी वस्तु की चाह, जो किसी प्रकार प्राप्त हो सके” कहलाती है-
HP Exams Adda-HND-22
A) इच्छा
B) आवश्यकता✔
C) लालसा
D) उत्कंठा

Q.7 पढ़ते समय कविता के सुपष्ट प्रवाह को कहते हैं-
HP Exams Adda-HND-22
A) यति
B) गति✔
C) गण
D) वर्ण

Q.8 साईकिल ----------- लिंग का उदाहरण है-
HP Exams Adda-HND-22
A) स्त्रीलिंग✔
B) नपुंसक लिंग
C) पुल्लिंग
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.9 “सोनू पढ़ते-२ सो गया” में काल है-
HP Exams Adda-HND-22
A) वर्तमान
B) भविष्य
C) भूत✔
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.10 मांसाहारी का समानार्थी शब्द है-
HP Exams Adda-HND-22
A) निरामिष
B) सामिष✔
C) नरभक्षी
D) सर्वभक्षी

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.