Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

1 August 2018

सामान्य ज्ञान Quiz-30 (Based on Current Affairs)

Q.1 8 जुलाई, 2018 को भारत-इंग्लैंड टी-20 शृंखला भारत ने 2-1 से जीत ली। शृंखला का ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ किसे चुना गया?
HP Exams Adda
(a) कुलदीप यादव
(b) रोहित शर्मा✔
(c) हार्दिक पांड्या
(d) विराट कोहली

Q.2 24 जून, 2018 को संपन्न पुरुष टेनिस प्रतियोगिता गैरी वेबर ओपन का पुरुष एकल खिताब किसने जीत लिया?
HP Exams Adda
(a) राफेल नडाल
(b) मारिन सिलिक
(c) रोजर फेडरर
(d) बोर्ना कोरिक✔

Q.3 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को ‘ICC हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया?
HP Exams Adda
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) सौरभ गांगुली
(c) विनोद कांबली

(d) राहुल द्रविड़✔

Q.4 हाल ही में ‘वाणिज्य कर आपके द्वार’ योजना किस प्रदेश में शुरू की गई है?
HP Exams Adda
(a) उत्तर प्रदेश✔
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) बिहार

Q.5 हाल ही में संपन्न मलेशिया ओपन बैडमिंटलन प्रतियोगिता, 2018 का पुरुष एकल स्पर्धा का खिताब किसने जीत लिया?
HP Exams Adda
(a) चेन लांग
(b) ली चोंग वेई✔
(c) श्रीकांत किदांबी
(d) विक्टर एक्सेल सेन

Q.6 12 जुलाई, 2018 को IAAF की ट्रैक स्पर्धा में जीतने वाली प्रथम एथलीट बनने की उपलब्धि किसने प्राप्त की?
HP Exams Adda
(a) शालिनी सिंह
(b) हिमा दास✔
(c) ऊषा रानी
(d) कुंजु देवी

Q.7 हाल ही में कौन विश्व के सबसे ऊंचे ज्वालामुखी पर्वत माउंट ओजोस डेल सलाडो पर चढ़ाने वाले दूसरे भारतीय पर्वतारोही बने?
HP Exams Adda
(a) मल्ली मस्तान बाबू
(b) सत्यरूप सिद्धांत✔
(c) जान्हवी पाठक
(d) मालवथ पूर्णा

Q.8 हाल ही में किस भारतीय को राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के एथलीट सलाहकार आयोग में एशिया का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है?
HP Exams Adda
(a) जोशना चिनप्पा
(b) दीपिका पल्लिकल✔
(c) साइना नेहवाल
(d) सानिया मिर्जा

Q.9 हाल ही में पुर्तगाल के फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो रियाल मैड्रिड फुटबाल क्लब को छोड़कर किस क्लब से जुड़ गए?
HP Exams Adda
(a) पेरिस सेंट जर्मन
(b) बार्सिलोना
(c) मैनचेस्टर यूनाइटेड
(d) जुवेंट्स✔

Q.10  12 जुलाई, 2018 को विमोचित हिन्दी काव्य संग्रह-‘कोशिशों की उड़ान' की लेखिका कौन हैं?
HP Exams Adda
(a) संध्या अग्रवाल
(b) पूजा अग्रवाल✔
(c) स्मृति सिंह
(d) सुमन बाजपेई

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.