Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

21 July 2018

सामान्य ज्ञान Quiz-29 (Based on Current Affairs)

Q.1 8 जुलाई, 2018 को भारत-इंग्लैंड टी-20 शृंखला भारत ने 2-1 से जीत ली। शृंखला का ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ किसे चुना गया?
HP Exams Adda
(a) कुलदीप यादव
(b) रोहित शर्मा✔
(c) हार्दिक पांड्या
(d) विराट कोहली

Q.2 अगस्त, 2018 में किस राज्य सरकार द्वारा राज्य में मीसल्स और रूबेला बीमारी से बचाव हेतु राज्य में व्यापक स्तर पर टीकाकरण महाअभियान संचालित किया जाएगा?
HP Exams Adda
(a) छत्तीसगढ़✔
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) झारखंड

Q.3 12 जुलाई, 2018 को IAAF की ट्रैक स्पर्धा में जीतने वाली प्रथम एथलीट बनने की उपलब्धि किसने प्राप्त की?
HP Exams Adda
(a) शालिनी सिंह

(b) हिमा दास✔
(c) ऊषा रानी
(d) कुंजु देवी

Q.4 हाल ही में कौन विश्व के सबसे ऊंचे ज्वालामुखी पर्वत माउंट ओजोस डेल सलाडो पर चढ़ाने वाले दूसरे भारतीय पर्वतारोही बने?
HP Exams Adda
(a) मल्ली मस्तान बाबू
(b) सत्यरूप सिद्धांत✔
(c) जान्हवी पाठक
(d) मालवथ पूर्णा

Q.5 9-13 जुलाई, 2018 के मध्य ‘17वां विश्व संस्कृत सम्मेलन’ का आयोजन कहां किया गया ?
HP Exams Adda
(a) जयपुर(राजस्थान)
(b) नई दिल्ली
(c) वैंकूवर(कनाडा)✔
(d) बैंकाक

Q.6 हाल ही में नई दिल्ली में कृषि एवं मनरेगा के संबंध में नीति आयोग की उपसमिति की पहली बैठक किसकी अध्यक्षता में आयोजित हुई?
HP Exams Adda
(a) विश्वराज सिंह चौहान✔
(b) योगी आदित्यनाथ
(c) नीतिश कुमार
(d) चंद्रबाबू नायडू

Q.7 हाल ही में केंद्रीय रेल तथा कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने स्टेशन परिसरों के सौंदर्यीकरण के लिए पुरस्कार दिए। इसमें किस स्टेशन को प्रथम पुरस्कार मिला?
HP Exams Adda
(a) बलहारशाह व चंद्रपुर रेलवे स्टेशन✔
(b) मधुबनी व मदुरै रेलवे स्टेशन
(c) गांधीधाम व सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन
(d) सतना व मधुबनी रेलवे स्टेशन

Q.8 उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है-
HP Exams Adda
(a) 11-15 जुलाई, 2018 तक
(b) 11-18 जुलाई, 2018 तक
(c) 11-24 जुलाई, 2018 तक✔
(d) 11-28 जुलाई, 2018 तक

Q.9 9-10 जुलाई, 2018 के मध्य ‘नया भारत के लिए डेटा’ पर अंतरराष्ट्रीय गोलमेज सम्मेलन, 2018 कहां आयोजित किया गया?
HP Exams Adda
(a) जयपुर
(b) बंगलुरू
(c) मुंबई
(d) नई दिल्ली✔

Q.10 हाल ही में प्रसिद्ध उपन्यासकार माइकल ओन्डाटेजे को उनकी किस रचना के लिए गोल्डन मैन बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया?
HP Exams Adda
(a) द इंग्शिल पेशेंट✔
(b) वुल्फ हॉल
(c) इन ए फ्री स्टेट
(d) द व्हाइट टाइगर

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.