Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

29 June 2018

सामान्य ज्ञान Quiz-26(Based on Current Affairs)

Q.1 19वें ‘अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA), 2018’ के पुरस्कार समारोह में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया?
HP Exams Adda
(a) मॉम
(b) हिन्दी मीडियम
(c) तुम्हारी सलू✔
(d) बादशाहो

Q.2 ‘अंतरराष्ट्रीय नाविक दिवस’ (Day of the Seafarer) कब मनाया गया?
HP Exams Adda
(a) 25 जून✔
(b) 24 जून
(c) 23 जून
(d) 22 जून

Q.3 जून, 2018 में पूर्वी भारत जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
HP Exams Adda
(a) भुवनेश्वर

(b) पटना✔
(c) रांची
(d) रायपुर

Q.4 हाल ही में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी बी.वी.आर. सुब्रमण्यम ने किस राज्य के प्रमुख सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया?
HP Exams Adda
(a) जम्मू-कश्मीर✔
(b) झारखंड
(c) मध्य प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़

Q.5 हाल ही में BCCI ने पूर्वोत्तर राज्यों की टीमों और बिहार क्रिकेट टीम को घरेलू सत्र में खेलने हेतु स्वीकृति प्रदान की। अपनी आमसभा में किस राज्य की टीम को घरेलू सत्र में खेलने की स्वीकृति नहीं प्रदान की है?
HP Exams Adda
(a) गुजरात
(b) तमिलनाडु
(c) उत्तराखंड✔
(d) उत्तर प्रदेश

Q.6 25-26 जून, 2018 के मध्य एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) की तीसरी वार्षिक बैठक कहां आयोजित की गई?
HP Exams Adda
(a) नई दिल्ली
(b) जयपुर
(c) बैंकाक
(d) मुंबई✔

Q.7 9-13 जुलाई, 2018 के मध्य दत्तक ग्रहण सम्मेलन किस राज्य में आयोजित किया जाएगा?
HP Exams Adda
(a) झारखंड
(b) उत्तराखंड
(c) छत्तीसगढ़✔
(d) राजस्थान

Q.8 हाल ही में भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त मंत्रिस्तरीय आयोग का 15वां सत्र, 2018 कहां संपन्न हुआ?
HP Exams Adda
(a) नई दिल्ली
(b) कैनबरा✔
(c) मुंबई
(d) पर्थ

Q.9 हाल ही में अमृत योजना के लिए बॉण्ड जारी करने वाला देश का तीसरा नगर निगम कौन सा होगा?
HP Exams Adda
(a) पुणे नगर निगम
(b) हैदराबाद नगर निगम
(c) इंदौर नगर निगम✔
(d) भोपाल नगर निगम

Q.10 हाल ही में किसे वर्ष 2018 के प्रतिष्ठित विश्व खाद्य पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
HP Exams Adda
(a) डॉ. सुब्रा सुरेश एवं डॉ. अखौरी सिन्हा
(b) डॉ. लॉरेंस हैडाड एवं डेविड नाबैरो✔
(c) सर फाजले हसन एवं डॉ. संजय राजाराम
(d) डॉ. डेविड बेकमन एवं जो लुक

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.