Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

17 June 2018

सामान्य ज्ञान Quiz-25( Based On current affairs)

Q.1  वयोवृद्ध निर्देशक _______ को 65 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के केंद्रीय पैनल के अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
HP Exams Adda
(a) इम्तियाज हुसैन
(b) इम्तियाज अली
(c) महबूब
(d) शेखर कपूर✔

Q.2 भारत और पाकिस्तान के बीच स्थायी सिंधु आयोग (पीआईसी) की दो दिवसीय बैठक हाल ही में _____________ में हुई थी. 
HP Exams Adda
(a) बेंगलुरु
(b) गुवाहाटी
(c) जम्मू
(d) नई दिल्ली✔

Q.3 तेलंगाना स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन 2017 के वार्षिक पुरस्कार के लिए हैदराबाद में 'स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द इयर' के रूप में चुने गए व्यक्ति का नाम बताइए.
HP Exams Adda
(a) विराट कोहली
(b) मिताली राज✔
(c) हरमनप्रीत कौर
(d) रोहित शर्मा

Q.4 भारतीय शूटर मुस्कान भंवला ने ऑस्ट्रेलिया में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता. उसने ________________ में पदक जीता.
HP Exams Adda
(a) 25 मीटर रैपिड फायर पिस्तौल इवेंट

(b) 10 मीटर एयर पिस्तौल इवेंट
(c) 25 मीटर पिस्तौल इवेंट✔
(d) 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट

Q.5 राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने वित्त वर्ष 2017-18 में _____ मूल्य की 7,400 किलोमीटर लम्बी 150 सड़क परियोजनाओं की शुरुआत की.
HP Exams Adda
(a) 1.22 लाख करोड़ रूपये✔
(b) 1.32 लाख करोड़ रूपये
(c) 1.42 लाख करोड़ रूपये
(d) 1.52 लाख करोड़ रूपये

Q.6 छत्तीसगढ़ के राज्यपाल कौन है? 
HP Exams Adda
(a) डॉ नजमा ऐ. हेपतुल्ला
(b) बलरामजी दास टंडन✔
(c) ओम प्रकाश कोहली
(d) एन. एन. वोहरा

Q.7 सासन गिर राष्ट्रीय उद्यान किस भारतीय राज्य में स्थित है?
HP Exams Adda
(a) असम
(b) मध्य प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) गुजरात✔

Q.8 विश्व पर्यटन दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
HP Exams Adda
(a) 16 सितंबर
(b) 27 अप्रैल
(c) 27 सितंबर✔
(d) 3 अक्टूबर

Q.9 वयोवृद्ध तमिल व्यक्तित्व, सी.वी. राजेंद्रन का हाल ही में 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वह एक _____________ थे.
HP Exams Adda
(a) अभिनेता
(b) कवि
(c) पार्श्व गायक
(d) फिल्म निर्देशक✔

Q.10 कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में एक रोमांचक फाइनल में अपनी छठी संतोष ट्रॉफी फुटबॉल का खिताब जीतने वाली राज्य टीम का नाम बताएं?
HP Exams Adda
(a) पश्चिम बंगाल
(b) केरल✔
(c) मिजोरम
(d) महाराष्ट्र

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.