Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

11 May 2018

शास्त्री भर्ती परीक्षा पोस्ट कोड 572 का फाइनल रिजल्ट घोषित

HPSSC :  शास्त्री के 236 पदों का अंतिम रिजल्ट घोषित
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने शास्त्री के 236 पदों की भर्ती का अंतिम नतीजा जारी कर दिया है। पोस्ट कोड संख्या 572 के तहत भर्तियां प्रारंभिक शिक्षा विभाग के माध्यम से की गई हैं।
आयोग  ने चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति का जिला भी आवंटित कर दिया है। भर्ती की परीक्षा का आयोजन 28 मई 2017 को हुआ था। भर्ती प्रक्रिया को कई विवादों से भी गुजरना पड़ा था। आयोग के मुताबिक सरकार द्वारा अधिसूचित मापदंडों के मुताबिक 8 फरवरी 2018 से 20 फरवरी 2018 तक मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी की गई।
नतीजे में अनुसूचित जाति (WFF) के दो पदों को योग्य उम्मीदवार न मिलने के कारण रिक्त घोषित किया गया है

रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.