Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

5 April 2018

Reasoning Quiz-RSN-02

Q.1 एक बच्चा 8 अगस्त 1978 को पैदा हुआ उस दिन मंगलवार था वर्ष 1986 में उसका जन्मदिन किस दिन होगा ?
HP Exams Adda-RSN-02
(A) शनिवार
(B) रविवार
(C) मंगलवार✔
(D) बृहस्पतिवार

Q.2 निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
HP Exams Adda-RSN-02
(A) नाक
(B) होंठ
(C) गला✔
(D) आँखे

Q.3 A की माँ B की बहन है और C की बेटी है । Dबेटी है B की और बहन है E की, तो C का E से क्या सम्बन्ध है ?
HP Exams Adda-RSN-02
(A) माँ

(B) बहन
(C) पिता
(D) नाना या नानी✔

Q.4 यदि विगत परसों से एक दिन पहले का दिन शनिवार से तीन दिन आगे आने वाला दिन हो, तो आज कौन-सा दिन है ?
HP Exams Adda-RSN-02
(A) बृहस्पतिवार
(B) शुक्रवार✔
(C) मंगलवार
(D) बुधवार

Q.5 निम्नलिखित पांच में चार किसी प्रकार समान हैं इसलिए उनका एक समूह बनता है, वह एक कौन सा है जो इस समूह में नहीं आता है ?
HP Exams Adda-RSN-02
(A) गुलाब
(B) कमल✔
(C) चमेली
(D) गेंदा

Q.6 सुनीता लड़कियों की एक पंक्ति में दोनों छोरों से 11वें स्थान पर है, उस पंक्ति में कितनी लड़कियाँ हैं ?
HP Exams Adda-RSN-02
(A) 20
(B) 21✔
(C) 22
(D) 24

Q.7 यदि किसी वर्ष 5 फरवरी को शुक्रवार है, तो उसी वर्ष 10 अगस्त को कौन-सा दिन होगा ?
HP Exams Adda-RSN-02
(A) शुक्रवार
(B) बुधवार या मंगलवार✔
(C) सोमवार
(D) शनिवार या रविवार

Q.8 भेड़ : मटन : : हिरन : ?
HP Exams Adda-RSN-02
(A) मीट
(B) वील
(C) फ्लेश
(D) वेनिजन✔

Q.9 यदि हरा का अर्थ लाल, लाल का अर्थ पीला, पीले का अर्थ नीला, नीला का अर्थ नारंगी हो, तो बताइए स्वच्छ आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है ?
HP Exams Adda-RSN-02
(A) नारंगी✔
(B) हरा
(C) पीला
(D) लाल

Q.10 यदि पुलिस को शिक्षक कहा जाए, शिक्षक को राजनीतिज्ञ, राजनीतिज्ञ को डॉक्टर, डॉक्टर को वकील तथा वकील को सर्जन, तो अपराधियों को कौन पकड़ेगा ?
HP Exams Adda-RSN-02
(A) पुलिस
(B) डॉक्टर
(C) शिक्षक✔
(D) वकील

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.