Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

30 April 2018

सामान्य ज्ञान Quiz-17( Based on Current Affair)

Q.1 हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2018 आईसीसी महिला विश्व टी-20 की मेजबानी किस देश को सौंपी?
HP Exams Adda
A) भारत
B) वेस्टइंडीज✔
C) पाकिस्तान
D) इंग्लैंड

Q.2 निम्नलिखित में से गंगा नदी के किस भाग को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया गया है? 
HP Exams Adda
A) इलाहाबाद से हल्दिया✔
B) हरिद्वार से कानपुर तक
C) कानपुर से इलाहाबाद तक
D) नरोरा से पटना तक

Q.3 10-11 मार्च, 2018 के मध्य ‘राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सम्मेलन, 2018’ कहां आयोजित किया जा रहा है?
HP Exams Adda
A) जयपुर
B) हैदराबाद

C) नई दिल्ली✔
D) लखनऊ

Q.4 हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे गंभीर कपट अन्वेषण कार्यालय (SFIO) का नया निदेशक नियुक्त किया?
HP Exams Adda
A) अमितदीप भाटिया
B) अमरदीप सिंह भाटिया✔
C) राहुल वर्मा
D) एल.वाई. देवास

Q.5 हाल ही में संपन्न BWF सत्र, 2018 की स्वीडिश ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का पुरुष एकल का खिताब किस खिलाड़ी ने जीत लिया?
HP Exams Adda
A) रोहन कपूर
B) मैड्स क्रिस्टोफरसेन
C) सिद्धार्थ प्रताप सिंह✔
D) मार्टिन कैम्पबेल

Q.6 25 जनवरी, 2018 को चेन्नई में संपन्न 10वां चेन्नई ओपन अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट, 2018 का खिताब किस शतरंज खिलाड़ी ने जीत लिया?
HP Exams Adda
A) इवान रोजुम
B) अर्जुन एरिगैसी
C) तिमुर गारयेव
D) आर.आर. लक्ष्मण✔

Q.7 हाल ही में संपन्न भारत-द.अफ्रीका के मध्य खेली गई 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ किसे चुना गया?
HP Exams Adda
A) विराट कोहली
B) मोहम्मद शमी
C) कागिसो रबाडा
D) वेर्नोन फिलेंडर✔

Q.8 31 जनवरी, 2018 को स्कॉर्पियन श्रेणी की स्वदेश निर्मित तीसरी पनडुब्बी ‘करंज’ लांच हुई। इस श्रेणी की पनडुब्बियों का विकास भारत सरकार द्वारा किसके संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है?
HP Exams Adda
A) रूस
B) इस्राइल
C)अमेरिका
D) फ्रांस✔

Q.9 हाल ही में संपन्न मलेशिया मास्टर्स, 2018 बैडमिंटन टूर्नामेंट की महिला एकल विजेता कौन थीं?
HP Exams Adda
A) ताई त्जुयिंग
B) रातचानोक इंतानोन✔
C) अकाने यामागुची
D) कैरोलीन मारिन

Q.10 हाल ही में संपन्न टाटा मुंबई मैराथन, 2018 में स्वर्ण पदक (पुरुष वर्ग) जीतने वाले सोलोमन डेकसीसा किस देश से संबंधित हैं?
HP Exams Adda
A) केन्या
B) जमैका
C) इथियोपिया✔
D) घाना

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.