Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

12 March 2018

सामान्य ज्ञान Quiz-March-05 ( Based on current Affairs)

Q.1 हाल ही में किस राज्य ने कालेज छात्राओं के जीन्स-पैन्ट व शर्ट पहनने पर प्रतिबन्ध लगाया है?
(a) राजस्थान✔
(b) मध्य प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) नई दिल्ली

Q.2  7 मार्च, 2018 के मध्य मीडिया और मनोरंजन उद्योग का वार्षिक सम्मेलन ‘फिक्की फ्रेम्स, 2018’ कहां आयोजित किया जा रहा है?
HP Exams Adda
(a) नई दिल्ली
(b) पुणे
(c) मुंबई✔
(d) बंगलुरू

Q.3 हाल ही में कहां पर देश के पहले विमानन बहु-कौशल केंद्र का उद्घाटन किया गया?
HP Exams Adda
(a) बंगलुरू

(b) चंडीगढ़✔
(c) हैदराबाद
(d) नई दिल्ली

Q.4 हाल ही में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुधीर त्रिपाठी किस राज्य के नए प्रमुख सचिव नियुक्त हुए?
HP Exams Adda
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) बिहार
(d) झारखंड✔

Q.5 हाल ही में रत्नावेल पांडियन का निधन हो गया। वह थे-
HP Exams Adda
(a) राजनेता
(b) शिक्षाविद्
(c) पर्यावरणविद्
(d) न्यायाधीश✔

Q.6 4 मार्च, 2018 को 90वें ऑस्कर पुरस्कार में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया?
HP Exams Adda
(a) डार्केस्ट ऑवर
(b) द शेप ऑफ वॉटर✔
(c) थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइट एबिंग, मिसौरी
(d) ए फैनटैस्टिक वूमन

Q.7 28 फरवरी, 2018 को भारत ने कहां पर स्वदेश निर्मित एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) ‘नाग’ का सफल परीक्षण किया?
HP Exams Adda
(a) आंध्र प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) तमिलनाडु
(d) राजस्थान✔

Q.8 हाल ही में 28 फ़रवरी 2018 को  शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का निधन हो गया। वह किस पीठ के शंकराचार्य थे?
HP Exams Adda
(a) द्वारिकाधीश
(b) केदारनाथ
(c) बद्रिकाश्रम
(d) कांची कामकोटि✔

Q.9 मध्य प्रदेश के बाद 12 साल की कम उम्र की लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में फांसी की सजा का प्रावधान करने वाला देश का दूसरा राज्य निम्न में कौन सा है?
HP Exams Adda
(a) आंध्र प्रदेश
(b) राजस्थान✔
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु

Q.10 22-24 फरवरी, 2018 के मध्य 15वें इंटरनेशनल लाइफ साइंसेज एंड हेल्थकेयर कन्वेंशन ‘बायोएशिया, 2018’ कहां आयोजित हुआ?
HP Exams Adda
(a) नई दिल्ली
(b) हैदराबाद✔
(c) मुंबई
(d) कोलकाता

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.