Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

27 March 2018

सामान्य ज्ञान Quiz-10(Based On Current Affair )

Q.1 हाल ही में चीन ने विश्व के सबसे लंबे शीशे से बने नवनिर्मित पुल को आम जनता के लिए शुरू कर दिया। यह पुल चीन के किस प्रांत में स्थित है?
HP Exams Adda
(a) सिचुआन
(b) गुआंगदोंग✔
(c) हेबई
(d) झेजियांग

Q.2 हाल ही में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच संपन्न एशेज सीरीज, 2017-18 के संबंध में क्या सही नहीं है?
HP Exams Adda
(a) यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीत ली।
(b) यह सीरीज इंग्लैंड में आयोजित की गई थी।✔
(c) स्टीव स्मिथ को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
(d) एक एशेज सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ दूसरे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बने।

Q.3 हाल ही में माटुंगा रेलवे स्टेशन लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, 2018 में शामिल हुआ। यह स्टेशन स्थित है-
HP Exams Adda
(a) नागपुर
(b) रीवा
(c) कोलकाता
(d) मुंबई✔

Q.4 हाल ही में ‘प्रवासी सांसदों का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन’ कहां संपन्न हुआ?
HP Exams Adda
(a) जयपुर
(b) बंगलुरू

(c) नई दिल्ली✔
(d) मुंबई

Q.5 11-13 जनवरी, 2018 के मध्य अंतरराष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का आयोजन कहां किया गया?
HP Exams Adda
(a) कुशीनगर
(b) लुम्बिनी
(c) राजगीर✔
(d) सारनाथ

Q.6 12-16 जनवरी, 2018 के मध्य ‘22वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव’ का आयोजन कहां किया गया था?
HP Exams Adda
(a) भोपाल
(b) रायपुर
(c) ग्रेटर नोएडा✔
(d) गांधीनगर

Q.7 अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन हैं?
HP Exams Adda
(a) नूतन ठाकुर
(b) आंचल ठाकुर✔
(c) श्रेया ठक्कर
(d) रजनी कोठारी

Q.8 हाल ही में जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा 'मुहाफिज योजना' शुरू की गई। यह योजना किससे संबंधित हैं?
HP Exams Adda
(a) असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों से✔
(b) संगठित क्षेत्र के श्रमिकों से
(c) महिलाओं की सुरक्षा से
(d) बच्चों की सुरक्षा से

Q.9 हाल ही में कौन उ.प्र. सरकार के नए आर्थिक सलाहकार नियुक्त हुए?
HP Exams Adda
(a) संजय अग्रवाल
(b) डॉ. के.वी. राजू✔
(c) टी. अपर्णा
(d) डॉ. संजय प्रसाद

Q.10 हाल ही में किस न्यायालय द्वारा वर्ष 2016 में दिए गए अपने आदेश में सुधार करते हुए सिनेमाघरों में फिल्म के प्रदर्शन से पूर्व राष्ट्रगान बजाने को अब स्वैच्छिक कर दिया गया है?
HP Exams Adda
(a) दिल्ली उच्च न्यायालय
(b) मद्रास उच्च न्यायालय
(c) उच्चतम न्यायालय✔
(d) इलाहाबाद उच्च न्यायालयसामान्य ज्ञान 

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.