Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

28 March 2018

सामान्य ज्ञान Quiz-11( Based On Current Affair)

Q.1 हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री जनधन सुरक्षा योजना’ जल्द ही लागू की जाएगी?
HP Exams Adda
(a) राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश✔
(d) बिहार

Q.2 20 जनवरी, 2018 को 63वें जियो फिल्मफेयर अवॉर्ड, 2018 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
HP Exams Adda
(a) आलिया भट्ट
(b) विद्या बालन✔
(c) अनुष्का शर्मा
(d) दीपिका पादुकोण

Q.3 हाल ही में भारत ने दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्व कप, 2018 का खिताब फाइनल में किसे पराजित कर जीत लिया?
HP Exams Adda
(a) नेपाल

(b) पाकिस्तान✔
(c) श्रीलंका
(d) ऑस्ट्रेलिया

Q.4 हाल ही में किस राज्य की सरकार द्वारा भावांतर भरपाई योजना शुरू की गई है?
HP Exams Adda
(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) हरियाणा✔
(d) झारखंड

Q.5 हाल ही में किस राज्य की सरकार द्वारा ‘हेरिटेज कैबिनेट’ के गठन का फैसला किया गया?
HP Exams Adda
(a) उत्तराखंड
(b) ओडिशा✔
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) कर्नाटक

Q.6 हाल ही में आईसीसी द्वारा टेस्ट क्रिकेट में कुछ बड़े परिवर्तन किए जाने की घोषणा की गई। इस विषय में प्रश्न में कौन-सा विकल्प सही नहीं है?
HP Exams Adda
(a) टेस्ट क्रिकेट की अवधि 5 दिन से घटाकर 4 दिन की जाएगी।
(b) प्रतिदिन 90 ओवर की जगह 98 ओवर का खेल होगा।
(c) खेल का पहला सेशन 2 घंटे के बजाय 2 घंटे 30 मिनट का होगा।✔
(d) चार दिवसीय क्रिकेट मैच में प्रतिदिन आधे घंटे का अतिरिक्त खेल होगा।

Q.7 हाल ही में किसने विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के नए निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया?
HP Exams Adda
(a) टी.एस. विजयन
(b) एस. सोमनाथ✔
(c) टी.के. विश्वनाथन
(d) डॉ. के. सिवान

Q.8 23 जनवरी, 2018 को किसने भारत के 22वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया?
HP Exams Adda
(a) अशोक लवासा
(b) अचल कुमार ज्योति
(c) ओम प्रकाश रावत✔
(d) सुनील अरोड़ा

Q.9 हाल ही में किसने देश के नए चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया?
HP Exams Adda
(a)  राजीव महर्षि
(b) रवीश कुमार
(c)  अशोक लवासा✔
(d) राजीव कुमार

Q.10 राष्ट्रीय बालिका दिवस’ कब मनाया जाता है?
HP Exams Adda
(a)  11 अक्टूबर
(b) 23 नवंबर
(c)  24 जनवरी✔
(d) 20 जनवरी

No comments:

Post a Comment

Do leave your comment.